NeoKavach Air Vest: NeoKavach एक नया Indo-French स्टार्टअप है और बाइक सेफ्टी को बेहतर बनाने पर काम करता है. उसने भारत का पहला वियरएबल एयरबैग सिस्टम (Wearable Airbag System) लॉन्च किया है. इस नए प्रोडक्ट का नाम NeoKavach Air Vest रखा गया है. इसे खास तौर पर इसलिए बनाया गया है ताकि बाइक चलाने वालों को ऐसी एक्स्ट्रा सेफ्टी मिल सके, जो आम जैकेट और आर्मर तेज रफ्तार या सीधी टक्कर वाली दुर्घटनाओं में अक्सर नहीं दे पाते. आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देतें हैं.
पहनने वाला एयरबैग कैसे काम करता है?
कंपनी के मुताबिक, इस जैकेट का आइडिया बहुत सीधा है. एक हादसे की स्थिति में राइडर के ऊपरी शरीर के सबसे नाजुक हिस्सों को सबसे कम समय में बचाना. इलेक्ट्रॉनिक्स, सेंसर या बैटरी पर निर्भर रहने के बजाय NeoKavach ने एक बिल्कुल मैकेनिकल ट्रिगर चुना है. एक रस्सी (tether) जैकेट को बाइक से जोड़ती है, और जैसे ही ये कनेक्शन जोर से टूटता है, जैसे किसी एक्सीडेंट में या राइडर बाइक से दूर जा गिरता है तो सिस्टम तुरंत एक्टिवेट हो जाता है.
करीब 100 मिलीसेकंड के अंदर जैकेट के अंदर मौजूद एयर चैंबर्स फुल जाते हैं और सीना, रीढ़, कंधे और गर्दन के चारों तरफ एक सख्त कुशन जैसा सुरक्षा कवच तैयार कर देते हैं.
बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं ये एयरबैग
NeoKavach का कहना है कि यह तरीका गंभीर चोटों जैसे रीढ़ में ज्यादा झुकाव, पसलियों में फ्रैक्चर या अंदरूनी अंगों पर लगने वाले असर के खतरे को काफी कम कर देता है. एयरबैग फुलने पर इसका साइज मॉडल के हिसाब से करीब 17 से 28 लीटर तक हो सकता है, जो टक्कर के समय राइडर की बॉडी को स्थिर रखने के लिए काफी होता है.
एक बार एयरबैग खुल जाने के बाद, राइडर सिर्फ गैस कार्ट्रिज बदलकर इस जैकेट को फिर से इस्तेमाल कर सकता है. यानी यह एक बार इस्तेमाल होने वाला गियर नहीं है. इसे कई बार यूज किया जा सकता है.
कितनी है कीमत?
इस वेस्ट की कीमत ₹32,400 है. इसके साथ ही NeoKavach दो ऐसे बैग भी लॉन्च कर रहा है जिनमें एयरबैग प्रोटेक्शन बिल्ट-इन मिलता है. Tech Pack Pro की कीमत ₹40,800 है. इसमें सेफ्टी के साथ-साथ हाइड्रेशन पाउच, लैपटॉप रखने की जगह और हेलमेट होल्डर जैसी फैसिलिटी भी मिलती हैं.
वहीं जो लोग डेली सफर करते हैं, उनके लिए Tech Pack Air बेहतर है. इसकी कीमत ₹36,000 है और यह हल्का होने के साथ वही तेज-से-खुलने वाली सेफ्टी टेक्नोलॉजी देता है.
यह भी पढ़ें: बाइक का इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए? मिलने लगे अगर ये 5 संकेत तो भूल कर भी न करें नजरअंदाज
यह भी पढ़ें: ट्रिप पर निकलने से पहले 5 मिनट में करें गाड़ी का प्री-चेकअप, सुहाने सफर में नहीं आएगी कोई भी अड़चन

