9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Harley Davidson पर दूध बेचता नजर आया शख्स, सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल

Harley Davidson Milkman Video - हाल ही में सामने आये एक वीडियाे में एक शख्स हार्ले डेविडसन पर दूध बेचता दिखाई दे रहा है. हार्ले डेविडसन वाले दूधवाले का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Harley Davidson Doodh Wala: सुबह-शाम आपने भी दूधवालों को साइकिल-मोटरसाइकिल पर बड़े-बड़े कंटेनर लटकाकर दूध बांटते हुए जरूर देखा होगा. दूध बेचनेवाले ज्यादातर साइकिल (Bicycle) पर नजर आते हैं. कुछ साल पहले तक इक्का-दुक्का लोग राजदूत मोटरसाइकिल (Rajdoot Motorcycle) पर दूध के कंटेनर लटकाये नजर आते थे, वहीं अब बजाज प्लैटिना (Bajaj Platina) और हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) जैसी बाइक पर दूधवाले अक्सर नजर आ जाते हैं. वहीं, एकाध दूधवाले बुलेट (Royal Enfield Bullet Classic 350) मोटरसाइकिल पर भी दूध बेचते नजर आ जाते हैं. हाल ही में सामने आये एक वीडियाे में एक शख्स हार्ले डेविडसन पर दूध बेचता दिखाई दे रहा है. हार्ले डेविडसन वाले दूधवाले (Harley Davidson Milkman) का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Harley Davidson Milkman Video

हार्ले डेविडसन वाले दूधवाले के इस वायरल वीडियो में एक शख्स लग्जरी बाइक हार्ले डेविडसन की पिछली सीट के दोनों ओर दूध से भरे कंटेनर लादकर ग्राहकों को दूध बांटते हुए गेट से निकलता नजर आ रहा है. शख्स ने नंबर प्लेट की जगह पर अंग्रेजी में गुर्जर लिखवा रखा है. इस लग्जरी बाइक को खरीदने से पहले जहां आम लोग कई बार सोचते हैं, ऐसे में यह शख्स इस लग्जरी बाइक पर मजे से दूध बेच रहा है. यह वीडियो जिसने भी देखा, वह हैरान है. हार्ले डेविडसन वाले दूधवाले का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. और लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट कर मजे ले रहे हैं.

Also Read: Heavy Driver Viral Video: हेवी ड्राइवर का यह वीडियो देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी! Harley Davidson Bike Price

हार्ले डेविडसन बाइक की कीमत (Harley Davidson Bike Price) की बात करें, तो इसका आयरन 883 (Harley Davidson Iron 883) मॉडल भारत में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है. वहीं, इसके सबसे टॉप मॉडल रोड ग्लाइड स्पेशल (Harley Davidson Road Glide Special) की कीमत 36.99 लाख रुपये है. हार्ले डेविडसन कंपनी 11 बाइक बनाती है, जो पेट्रोल से चलती हैं. हार्ले डेविडसन आयरन 883 भारत में टॉप क्रूजर बाइक्स में जिनी जाती है.

Also Read: Viral Video: बुलेट के साथ ऐसा मजाक कौन करता है? आप भी देखें वीडियो और मजे लें
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel