22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahindra XUV 700 Facelift: क्या-क्या बदलाव मिलने वाले हैं?

Mahindra XUV 700 Facelift: महिंद्रा XUV700 का नया अवतार जल्द-ही XUV 7XO नाम से आ सकता है. डिजाइन, इंटीरियर और टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव के साथ

Mahindra XUV 700 Facelift: देश में अपनी दमदार उपस्थिति के साथ सफलता हासिल कर चुकी XUV 700 अब नये अवतार में सामने आने वाली है. कंपनी ने दावा किया है कि इस फेसलिफ्ट में न सिर्फ बाहरी रूप में बदलाव होंगे बल्कि इंटीरियर और टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी यह नया मुकाम तैयार होगा.

एक्सटीरियर्स में नये डिटेल्स

हाल ही में टेस्टिंग करते हुए इसका कैम्फ्लेज्ड मॉडल देखा गया, जिसमें आगे-पीछे बम्पर, हेडलाइट-टेललाइट लाइटिंग और नये ग्रिल की झलक मिली है.

पुराने 18 इंच अलॉयज को 19 इंच के नये डिजाइन वाले अलॉयज से बदलने की संभावना जतायी जा रही है ताकि रोड-प्रेजेंस बढ़े.

केबिन और फीचर्स में नयापन

इंटीरियर में सबसे बड़ी बात होगी ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप- यानी इंफोटेनमेंट, ड्राइवर डिस्प्ले और को-असिस्ट स्क्रीन.

अन्य अपडेट्स में ऑटो–डिमिंग रियर-व्यू, फ्रंट-पैसेंजर पावर सीट, बेहतर साउंड सिस्टम जैसे हार्मन/कार्डन व डॉल्बी तकनीक शामिल हो सकते हैं.

पावरट्रेन वही, पर विकल्प बढ़े

महिंद्रा के इस नये मॉडल में पुराने XUV700 की तरह 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल व 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन बने रहने की संभावना है.

हालांकि हाइब्रिड ऑप्शन या दूसरे एडवांस्ड पावरट्रेन पर कंपनी के अंदर प्लानिंग चल रही है, जिससे आगे आने वाले समय में और ऑप्शंस सामने आ सकते हैं.

लॉन्च-टाइमलाइन और कीमत का अनुमान

कंपनी ने अपने ट्रेडमार्क में XUV7XO नाम दर्ज कराया है, जिससे नया मॉडल यही नाम ले सकता है.

उम्मीद जतायी जा रही है कि यह वाहन भारत में 2026 के आरंभ में उपलब्ध होगा. वर्तमान मॉडल की कीमत लगभग ₹16 लाख से शुरू होती है, फेसलिफ्ट में मामूली बढ़ोतरी संभव है.

इंतजार करानेवाला ऑप्शन

अगर आप मिड-साइज एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो XUV700 का यह नया रूप इंतजार करने लायक ऑप्शन है. बड़े बदलाव के बावजूद पावरट्रेन में विशेष बदलाव न होना इसका मतलब है कि यह अपनी जानी-पहचानी परफॉर्मेंस के साथ नये टेक्नोलॉजी एक्सपीरिएंस दे सकता है.

बजट रखें तैयार, 2025 के अंत तक मार्केट में आ रही है ये 3 SUV

Tata Sierra 2025: फीचर्स देखकर Creta-Grand Vitara को झटका!

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel