टाटा मोटर्स ने आखिरकार नयी-जेनरेशन Tata Sierra के एक्सटीरियर्स और इंटीरियर्स सामने ला दिये हैं. दो दशक बाद एक बार फिर लौट रही सिएरा इस बार पूरी तरह मॉडर्न लाइफस्टाइल SUV के रूप में आयी है. इसमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक- तीनों तरह के पावरट्रेन विकल्प मिलने की उम्मीद है. अब बड़ा सवाल यही है: क्या नयी सिएरा एक प्रैक्टिकल फैमिली कार साबित होगी?
मॉडर्न डिजाइन, पर फैमिली-फोकस्ड अप्रोच
नयी सिएरा का बॉक्सीसिल्हूट पुरानी सिएरा की झलक तो देता है, लेकिन इसका लेआउट पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक है. Curvv के ऊपर पोजिशन की गई यह SUV अब Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara जैसी मिड-साइज SUVs को टक्कर देगी. Curvv में स्लोपिंगरूफ की वजह से रियर हेडरूम कम था, लेकिन सिएरा में यह समस्या नहीं दिखती, यानी परिवार के लिए ज्यादा जगह मिलेगी.
टेक-लोडेड केबिन: तीन स्क्रीन और प्रीमियम टच
कैबिन में तीन-इंटीग्रेटेड स्क्रीन लेआउट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और दो इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई हैं जो कंटेंट शेयर कर सकती हैं.
नया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो और टच-कंट्रोल्स इसे और मॉडर्न बनाते हैं. 5-सीटर लेआउट में सभी सीटें 3-पॉइंट सीट बेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ आती हैं.
रियर सीट स्पेस: लंबी यात्राओं के लिए बेहतरीन
रियर सीट का लेगरूम खास तौर पर प्रभावित करता है, लंबे ड्राइवर के सामने भी पीछे काफी जगह बचती है. मिडिल पैसेंजर के लिए छोटा-सा हंप ही है, यानी पैरों की जगह बढ़िया. रीक्लाइनिंग बैकरेस्ट, सेंटर आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स, 65W USB चार्जिंग पोर्ट और साइड सन ब्लाइंड इसे परिवारों के लिए खास बनाते हैं.
कम्फर्ट और फीचर्स: फैमिली यूज के लिए पूरा पैकेज
पैनोरमिक सनरूफ C-पिलर तक फैली है, जिससे केबिन खुला-खुला महसूस होता है. हाई वेरिएंट्स में JBL सब-वूफर वाला ऑडियो, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और Level-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे. सॉफ्ट-टच पैनल्स और बेहतर स्टोरेज स्पेस इसे डेली यूज में ज्यादा प्रैक्टिकल बनाते हैं.
Tata Sierra 2025: क्या यह फैमिली SUV के लिए सही विकल्प है?
पहली झलक के आधार पर सिएरा एक प्रैक्टिकल, स्पेशियस और फीचर-पैक्ड फैमिली SUV लगती है. लॉन्च के बाद कीमत और वेरिएंट डिटेल्स सामने आएंगी, तभी इसका असली मुकाबला तय होगा.
Tata Sierra का नया Teaser जारी: Exterior और Interior दोनों ने लूटी लाइमलाइट!
5 लाख से कम में नयी कार! Alto, Kwid, S-Presso या Tiago- जानिए कौन है सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी

