13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बजट रखें तैयार, 2025 के अंत तक मार्केट में आ रही है ये 3 SUV

Upcoming SUVs in India: अगर आप नयी SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपको कई सारे नये ऑप्शंस मिलने वाले हैं. आने वाले हफ्तों में भारतीय ऑटो मार्केट में 3 नयी SUV लॉन्च होने वाली है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

Upcoming SUVs in India: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट साल 2025 के ब्लॉकबस्टर क्लोजिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. साल 2025 को खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचें हैं. ऐसे में आने वाले हफ्तों में एडवांस फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ 3 मोस्ट अवेटेड SUVs मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं. इस लाइनअप में Tata Sierra, Mahindra XEV 9s सहित कई नई गाड़ियां शामिल हैं, जिन्हें खास तौर पर भारतीय SUV खरीदारों के लिए फ्रेश डिजाइन और नए एलिमेंट्स के साथ तैयार किया गया है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

ICE और EV वेरिएंट में आ रही है Tata Sierra

Tata Motors अपनी आइकॉनिक SUV Sierra को एक बार फिर भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इस नए मॉडल में कंपनी ICE और EV दोनों ही वेरिएंट्स की पेशकश करेगी. ICE (इंजन बेस्ड) मॉडल की बिक्री 25 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है. नई Sierra को एक मॉडर्न डिजाइन और अपडेटेड स्टाइलिंग के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें ICE और EV दोनों वेरिएंट्स में अलग-अलग डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. अंदर की ओर, यह SUV एक टेक्नोलॉजी-रिच केबिन यानी एडवांस फीचर्स से लैस इंटीरियर के साथ आएगी.

बता दें कि, ICE वर्जन में Tata Motors तीन इंजन ऑप्शन देने वाली है, जिसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल है. इन ऑप्शंस के कारण नई Sierra उन ग्राहकों की जरूरतों को भी पूरा करेगी, जो परफॉर्मेंस, माइलेज और पावर को लेकर अपनी पसंद के हिसाब से इंजन चुनना चाहते हैं.

Mahindra XEV 9s में मिलेगा पावरट्रेन ऑप्शन

Mahindra भारत में अपनी पहली सात-सीटर इलेक्ट्रिक SUV पेश करने की तैयारी कर रही है. यह नई इलेक्ट्रिक SUV मॉडर्न और आकर्षक डिजाइन के साथ 27 नवंबर को आने वाली है. इसके केबिन में ब्रांड की Born Electric SUVs से लिए गए कई एडवांस फीचर्स शामिल होंगे, जिनमें सबसे खास होगा थ्री-स्क्रीन सेटअप, जो इसे टेक-लवर्स के लिए और भी आकर्षक बनाएगा. यह SUV कंपनी के नए INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसके अलावा, इसमें वही पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है, जो भारत में पहले से उपलब्ध XEV 9e में दिए गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह SUV रेंज, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में काफी मजबूत पैकेज पेश करेगी. Mahindra XEV 9s भारतीय इलेक्ट्रिक SUV बाजार में एक नये सेगमेंट को मजबूत करेगी, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो 7-सीटर, spacious और आधुनिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तलाश में हैं.

Maruti Suzuki e Vitara में मिलेगा दो बैटरी ऑप्शन

Maruti Suzuki अपनी मोस्ट आवेटेड इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है. Heartect-e स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर निर्मित यह नयी SUV दो बैटरी ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh के साथ आएगी. 49 kWh बैटरी वाले सिंगल-मोटर वेरिएंट से लगभग 144 hp की पावर और 193 Nm का टॉर्क मिलने की उम्मीद है. वहीं, 61 kWh बैटरी वाला वेरिएंट लगभग 174 hp की पावर और 193 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी भारत में एक डुअल-मोटर AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) वर्जन भी पेश कर सकती है, जो करीब 184 hp तक का पावर दे सकता है. लॉन्च के बाद eVitara सीधे Creta EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs को कड़ी टक्कर देगी, जिससे भारतीय EV बाजार में कॉम्पिटिशन और ज्यादा बढ़ने वाला है.

यह भी पढ़ें: Tata Sierra 2025: फीचर्स देखकर Creta-Grand Vitara को झटका!

यह भी पढ़ें: स्कोडा इंडिया का नया गेम प्लान, आयेंगे ज्यादा ग्लोबल मॉडल्स, EV लॉन्च होल्ड पर

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel