20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कोडा इंडिया का नया गेम प्लान, आयेंगे ज्यादा ग्लोबल मॉडल्स, EV लॉन्च होल्ड पर

Skoda Global Plans India: स्कोडा इंडिया 2025 में और ग्लोबल मॉडल लॉन्च करेगी, EV लॉन्च अभी होल्ड पर है. कंपनी Kushaq, Slavia और Kyalak पोर्टफोलियो में नये अपडेट लाने की तैयारी में है.

Skoda Global Plans India: भारतीय कार बाजार में स्कोडा आने वाले साल में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. कंपनी का फोकस अब और ज्यादा ग्लोबल आइकॉनिक मॉडल्स को इंडिया में लाने पर रहेगा, लेकिन इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री अभी रोक कर रखी गई है.

अगले साल और ज्यादा ग्लोबल कारें आएंगी

कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता के मुताबिक, इंडिया में लोकली-बिल्ट पोर्टफोलियो फिलहाल जैसा है वैसा ही रहेगा. लेकिन मार्केट में चर्चा और एक्साइटमेंट बनाये रखने के लिए 2025 में कुछ हाई-प्रोफाइल ग्लोबल मॉडल्स इंपोर्ट करके लॉन्च किये जाएंगे.

EV लॉन्च India में फिलहाल होल्ड पर

स्कोडा ने साफ किया कि अभी भारत में EV लॉन्च प्लान पर फाइनल डिसीजन होल्ड पर है. गुप्ता ने कहा- EV फ्यूचर है, लेकिन नीति, FTA और पॉलिसी में अनिश्चितता के कारण फिलहाल क्लियर रोडमैप सेट करना मुश्किल है.

बिक्री में अब तक सॉलिड प्रदर्शन

2025 में जनवरी से अक्तूबर के बीच कंपनी 61,000 से ज्यादा युनिट्स बेच चुकी है. कंपनी अपने 2% पैसेंजर व्हीकल मार्केट शेयर को बरकरार रखने की कोशिश में है. स्कोडा ने 2022 वाले अपने पुराने एन्युअल सेल्स रिकॉर्ड को पहले ही पार कर चुकी है.

Kodiaq से लेकर Kushaq पोर्टफोलियो में अपडेट्स

अगले साल Kylaq सिरीज के और ट्रिम्स लाये जाएंगे. साथ ही Kushaq और Slavia मॉडल्स को भी अपडेटेड अवतार में पेश किया जाएगा, ताकि मास प्रीमियम सेगमेंट में अपील और स्टेबल बनायी जा सके.

Google Maps अब आपकी कार में रोड को लाइव स्कैन करके बताएगा कब बदलनी है लेन

17 सीटों वाली किफायती सवारी, फैमिली वेकेशन से लेकर बिजनेस ट्रिप बनेगा यादगार

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel