महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए एक नया वाहन प्लैटफॉर्म ‘एनयू आईक्यू’ (Mahindra NU IQ) पेश किया है. यह प्लैटफॉर्म भारत में विकसित किया गया है और घरेलू के साथ-साथ वैश्विक बाजारों की मांगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
क्या है ‘एनयू_आईक्यू’ प्लैटफॉर्म? (What Is Mahindra NU IQ Platform?)
यह एक मॉड्यूलर और मल्टी-एनर्जी प्लैटफॉर्म है
इसमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक- तीनों तरह के वाहन बनाए जा सकते हैं
पहला मॉडल 2027 में लॉन्च होगा.
भारत से दुनिया तक
महिंद्रा के सीईओ अनीश शाह ने बताया कि कंपनी ने एसयूवी सेगमेंट में घरेलू बाजार में वैश्विक कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, “हमारी अगली पीढ़ी की एसयूवी भारत में बनी होंगी, लेकिन वैश्विक स्तर पर छाप छोड़ेंगी.”
एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की बढ़त
थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 जैसे मॉडल्स ने ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी कंपनी ने तेजी से कदम बढ़ाए हैं.
एक्सपोर्ट की स्ट्रैटेजी
महिंद्रा पहले चरण में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों पर ध्यान केंद्रित करेगी. इसके बाद ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा.
भारत की सड़कों से ग्लोबल प्लैटफॉर्म तक
महिंद्रा का ‘एनयू_आईक्यू’ प्लैटफॉर्म न केवल तकनीकी नवाचार का प्रतीक है, बल्कि यह भारत की निर्माण क्षमता और वैश्विक दृष्टिकोण का भी प्रमाण है. 2027 में लॉन्च होने वाली अगली पीढ़ी की एसयूवी न सिर्फ भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी भारत की पहचान को और मजबूत करेंगी. इस रणनीति के साथ महिंद्रा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सिर्फ वाहन नहीं बना रही, बल्कि भारत को ऑटोमोबाइल इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में अग्रसर है.
10 सबसे सस्ती कारें, भारत में सब एक से बढ़कर एक
Most Fuel Efficient SUV: शौक अब जेब पर भारी नहीं, माइलेज में कौन है नंबर वन?
लाल किले पर 60 साल पुरानी कार ने खींचा सबका ध्यान, इसकी कहानी दिलचस्प है
FASTag Annual Pass: जानिए कैसे करें आवेदन, क्या हैं फायदे और नियम

