22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FASTag Annual Pass: जानिए कैसे करें आवेदन, क्या हैं फायदे और नियम

FASTag Annual Pass: भारत में हाईवे के सफर को आसान और किफायती बनाने के लिए एनएचएआई फास्टैग वार्षिक पास की शुरुआत कर रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जून में इस योजना का ऐलान किया था. यह पास खासतौर पर उन निजी वाहन मालिकों के लिए है जो रोजाना या बार-बार राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करते हैं

FASTag Annual Pass: भारत में टोल प्लाजा पर लंबी कतारें और बार-बार भुगतान की परेशानी अब बीते दिनों की बात हो सकती है. NHAI ने 15 अगस्त से एक नयी योजना- FASTag वार्षिक पास लॉन्च करने का ऐलान किया है, जो निजी वाहन मालिकों को हाईवे यात्रा में बेहतरीन सुविधा देने वाला है. ₹3,000 के एकमुश्त भुगतान पर पूरे साल या 200 ट्रिप तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सफर की आजादी मिलेगी. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो रोजाना या बार-बार राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करते हैं और समय व पैसे दोनों की बचत चाहते हैं.

FASTag Annual Pass: कैसे खरीदें?

लॉन्च डेट: 15 अगस्त 2025

ऑनलाइन आवेदन: Rajmarg Yatra ऐप या NHAI/MoRTH वेबसाइट पर

जानकारी भरें: वाहन नंबर और FASTag ID

भुगतान करें: ₹3,000 UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से

कन्फर्मेशन: SMS द्वारा मिलेगा एक्टिवेशन मैसेज.

FASTag Annual Pass: नियम और सीमाएं

केवल निजी कार, जीप और वैन के लिए मान्य

वैधता: 1 वर्ष या 200 ट्रिप (जो पहले हो)

न तो ट्रांसफर किया जा सकता है, न ही रिफंड मिलेगा

ऑटो-रिन्यू नहीं होगा, एक्सपायरी के बाद फिर से आवेदन करना होगा

लिमिट खत्म होने पर सामान्य FASTag दरें लागू होंगी.

FASTag Annual Pass: फायदे

टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से छुटकारा

बार-बार भुगतान की जरूरत नहीं

एक बार का प्रीपेड बैलेंस पूरे साल के लिए

नियमित यात्रियों के लिए लागत में बचत

संपर्क रहित भुगतान से सफर और भी आसान.

FASTag Annual Pass: सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि स्मार्ट निवेश

FASTag वार्षिक पास सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि एक स्मार्ट निवेश है उन यात्रियों के लिए जो हाईवे पर बार-बार सफर करते हैं. आसान ऑनलाइन आवेदन, स्पष्ट नियम, और बेहतरीन लाभ इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं. NHAI की यह पहल न सिर्फ यात्रा को तेज और आसान बनाएगी, बल्कि भारत में डिजिटल और संपर्क रहित भुगतान को भी बढ़ावा देगी. अगर आप भी हाईवे पर नियमित सफर करते हैं, तो 15 अगस्त से यह पास जरूर लें, क्योंकि अब सफर होगा बिना रुकावट, बिना झंझट.

Most Fuel Efficient SUV: शौक अब जेब पर भारी नहीं, माइलेज में कौन है नंबर वन?

1 लाख की स्कूटी, 14 लाख का नंबर: जुनून की कीमत नहीं होती!

EV मालिकों को बड़ी राहत: 15 साल बाद भी चल सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, EoL नियम से छूट तय

Fact Check: क्या Honda ZR-V Hybrid भारत में ₹5,350 EMI और 39 kmpl माइलेज के साथ लॉन्च हुई?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel