20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL के इस सीजन में जमकर बरसेगा पैसा! फैंटेसी गेमिंग कंपनियों की होगी चांदी

IPL 2023 - अभी टूर्नामेंट की शुरुआत भर हुई है, लेकिन अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर खिलाड़ियों की संख्या में चौंकाने वाली वृद्धि देखी गयी है. ऐसा अनुमान है कि आईपीएल 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में फैंटेसी स्पोर्ट्स खंड की आय 30-35 प्रतिशत बढ़कर 2,900-3,100 करोड़ रुपये रहेगी.

IPL Fantacy Sports: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरुआत हो चुकी है और यह सीरीज जिस तरह आगे बढ़ रही है, अपने सपनों की टीम बनाने वाले फैंस की संख्या भी ताबड़तोड़ बढ़ रही है. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत भर हुई है, लेकिन अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर खिलाड़ियों की संख्या में चौंकाने वाली वृद्धि देखी गयी है. ऐसा अनुमान है कि आईपीएल 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में फैंटेसी स्पोर्ट्स खंड की आय 30-35 प्रतिशत बढ़कर 2,900-3,100 करोड़ रुपये रहेगी.

आईपीएल 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में फैंटेसी स्पोर्ट्स खंड की आय 30-35 प्रतिशत बढ़कर 2,900-3,100 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. बाजार शोध फर्म रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट ने यह अनुमान लगाया है. आंकड़ों के मुताबिक, गेमिंग मंच पर 6.5-7 करोड़ उपयोगकर्ताओं के लेनदेन करने की उम्मीद है.

Also Read: IPL 2023: खेलो दिमाग से! आपकी जान तक ले सकता है ऑनलाइन बेटिंग का चस्का

रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट के भागीदार उज्ज्वल चौधरी ने कहा कि अधिक विपणन खर्च के साथ ‘फैंटेसी स्पोर्ट्स’ मंच के बारे में दिलचस्पी बढ़ी है. उन्होंने कहा, अब हम बॉलीवुड सितारों को प्रचार करते हुए देख रहे हैं. नियामकीय ढांचे, जीएसटी के बारे में अब बेहतर स्पष्टता है. गूगल की ओर से सकारात्मक रुख है, जहां इसने अपने पायलट कार्यक्रम के तहत प्लेस्टोर पर कुछ फैंटेसी मंचों को अनुमति दी है. भारत में फैटेसी स्पोर्ट्स के लिए ये सभी बेहद सकारात्मक कदम हैं. इसके साथ हमें उपयोगकर्ताओं के लेनदेन में 20-30 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद हैं.

गूगल ने अपने पायलट कार्यक्रम के तहत चुनिंदा फैंटेसी स्पोर्ट्स के ऐप को अनुमति दी है. इनमें ड्रीम11, गेम्स24X7 का माई11 सर्किल, एमपीएल रमी और फैंटेसी क्रिकेट जैसे बड़े मंच शामिल हैं. चौधरी ने कहा, हमें मौजूदा आईपीएल सत्र के दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स की कुल आय 2,900-3,100 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इसमें भारत के सभी फैंटेसी क्रिकेट मंच शामिल हैं. यह पिछले साल के आईपीएल सत्र की तुलना में लगभग 30-35 प्रतिशत अधिक है. आईपीएल-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू हुआ और मई के अंत तक चलेगा.

Also Read: JIO का IPL सरप्राइज! नये प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स में 3GB डेली डेटा साथ फ्री वाउचर भी मिलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें