20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC News : ट्रेन का जनरल टिकट फोन से बुक करने का आसान तरीका, यहां जानें

IRCTC, Indian Railway News, UTS On Mobile App, How To Book General Ticket Online: कोरोनावायरस के कहर में कमी आने के बाद भारतीय रेलवे पटरी पर लौटने लगी है. स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेगुलर ट्रेनों की भी शुरुआत हो रही है. ऐसे में रेलवे ने दैनिक और जनरल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने की सर्विस फिर से बहाल कर दी है.

IRCTC, Indian Railway News, UTS On Mobile App, How To Book General Ticket Online: कोरोनावायरस के कहर में कमी आने के बाद भारतीय रेलवे पटरी पर लौटने लगी है. स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेगुलर ट्रेनों की भी शुरुआत हो रही है. ऐसे में रेलवे ने दैनिक और जनरल यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने की सर्विस फिर से बहाल कर दी है.

UTS On Mobile App से टिकट बुकिंग शुरू

रेलवे स्टेशनों पर टिकटों के लिए बुकिंग काउंटर पर भीड़ जमा होने से बचने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) के जरिये टिकट बुकिंग की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. इंडियन रेलवे ने यह फैसला कुछ स्थानों पर पैसेंजर ट्रेन सर्विस (Passenger Train Service) शुरू करने को देखते हुए लिया है. यूटीएस ऑन मोबाइल (UTS On Mobile) ऐप के जरिये टिकट बुकिंग दोबारा ओपन होने पर हजारों रेल यात्रियों को सहूलियत होगी.

कैशलेस, पेपरलेस बुकिंग का मकसद

भारतीय रेल का टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है. भारतीय रेलवे ने पिछले दिनों मोबाइल प्लैटफॉर्म पर एक नया ऐप UTS On Mobile लॉन्च किया था. इस मोबाइल ऐप के जरिये यूजर्स आसानी से अनारक्षित जनरल टिकट बुक और कैंसल कर सकते हैं. इस ऐप के साथ रेलवे का मकसद कैशलेस, पेपरलेस बुकिंग लाना और रेलवे स्टेशनों पर लगने वाली लंबी लाइनों को कम करना था. देश में लॉकडाउन के दौरान इस ऐप को बंद कर दिया गया था. UTS On Mobile के जरिये सब-अर्बन सेक्शन, नॉन सब-अर्बन और जोनल रेलवे के लिए अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक की जा सकती हैं.

Also Read: IRCTC/Indian Railways Latest Updates : WhatsApp पर चेक करें PNR Status और ट्रेन का Live Location, जानें पूरा तरीका

UTS On Mobile पर टिकट कैसे बुक करें?

UTS On Mobile ऐप के जरिये आप भी आसानी से घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. UTS On Mobile ऐप एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईफोन के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. आइए जानें पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस –

  1. सबसे पहले आपको UTS on Mobile ऐप को GPS परमिशन देनी होगी. ऐसा करने आप अपने शहर यानी 10 किलोमीटर के दायरे से टिकट बुक कर पाएंगे.

  2. मोबाइल ऐप के लिए UTS पर नाम, मोबाइल नंबर और दूसरी जरूरी बेसिक जानकारी देनी होगी.

  3. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा.

  4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद UTS On Mobile ऐप के लिए आपकी ID और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा. इस आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप अनारक्षित जनरल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.

  5. UTS ON MOBILE app से जनरल टिकट बुक कराने पर आपको एक पीएनआर नंबर दिया जाएगा. एक पीएनआर नंबर पर आप 4 टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट के पैसे का पेमेंट डिजिटल मोड में किया जा सकता है.

    रेलवे के जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: IRCTC/Indian Railway News : कंफर्म ट्रेन टिकट बुक करना हुआ सस्ता और आसान, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें