16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hero Xoom 160 Vs Yamaha Aerox 155: कौन है असली मैक्सी-स्कूटर चैंपियन?

Hero Xoom 160 और Yamaha Aerox 155 के बीच मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है. जानिए इंजन, फीचर्स, कीमत और हैंडलिंग में कौन है बेहतर

Hero Xoom 160 Vs Yamaha Aerox 155: भारत के दो प्रमुख मैक्सी स्कूटर – Hero Xoom 160 और Yamaha Aerox 155 – अब आमने-सामने हैं. Hero MotoCorp ने Xoom 160 को लॉन्च कर एक नया विकल्प पेश किया है जो Yamaha Aerox 155 को टक्कर देने के लिए तैयार है. दोनों स्कूटर दमदार इंजन, स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं, लेकिन इनकी खासियतें अलग हैं. आइए जानते हैं कौन-सा स्कूटर आपके लिए बेहतर रहेगा.

इंजन और परफॉर्मेंस: ताकतवर बनाम फुर्तीला

  • Hero Xoom 160 में 156cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जबकि Yamaha Aerox 155 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है
  • दोनों स्कूटर CVT ट्रांसमिशन के साथ आते हैं, लेकिन Xoom 160 थोड़ा ज्यादा पावरफुल है
  • Aerox 155 हल्का है, जिससे इसकी अर्बन परफॉर्मेंस और हैंडलिंग बेहतर हो जाती है.

डिज़ाइन और फीचर्स: एडवेंचर बनाम स्पोर्टी

  • Xoom 160 का डिज़ाइन एडवेंचर स्कूटर जैसा है, जिसमें ऊंचा स्टांस और 7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है
  • इसमें डिजिटल डिस्प्ले और सीक्वेंशियल LED टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स हैं
  • Aerox 155 का लुक शार्प और स्पोर्टी है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल है.

सस्पेंशन और हैंडलिंग: आराम बनाम चपलता

  • Xoom 160 में टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन है, जो ब्लॉक-पैटर्न टायर्स के साथ आता है- मल्टी-टेरेन राइडिंग के लिए उपयुक्त
  • Aerox 155 में ट्विन रियर शॉक्स और रोड-फोकस्ड टायर्स हैं, जो शार्प कॉर्नरिंग और अर्बन राइडिंग के लिए बेहतरीन हैं.

कीमत और वैल्यू: बजट में एडवेंचर

  • Hero Xoom 160 की कीमत Aerox 155 से थोड़ी कम है, जिससे यह एक वैल्यू-फॉर-मनी विकल्प बनता है
  • यदि आप बजट में एडवेंचर स्कूटर चाहते हैं, तो Xoom 160 आपके लिए बेहतर हो सकता है.

किसके लिए है कौन-सा स्कूटर?

Hero Xoom 160 चुनें अगर:

  • आपको एडवेंचर लुक पसंद है
  • आप लंबी दूरी के लिए बड़ा फ्यूल टैंक चाहते हैं
  • आप स्टेबिलिटी और आराम को प्राथमिकता देते हैं
  • कीमत आपके लिए अहम फैक्टर है.

Yamaha Aerox 155 चुनें अगर:

  • आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन पसंद है
  • आप ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स चाहते हैं
  • आपको शार्प हैंडलिंग और अर्बन राइडिंग चाहिए
  • हल्का और फुर्तीला स्कूटर आपकी पसंद है.

Hero MotoCorp ने घटाई बाइक और स्कूटर की कीमतें, Splendor से Xoom तक सब सस्ते

TVS Ntorq 150 दमदार स्टाइल और पावर के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स की डिटेल

99,900 में लॉन्च हुआ TVS Orbiter, मिलेगी 158 KM की रेंज

Ola S1 Pro Sport: 2 सेकंड में 40kmph, ADAS फीचर्स के साथ दमदार एंट्री

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel