भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने GST 2.0 के तहत Hero Splendor से Xoom तक अपनी पूरी बाइक और स्कूटर रेंज की कीमतों में ₹6,417 से ₹15,743 तक की कटौती की है. यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जो नवरात्रि और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से ठीक पहले आया है.
क्यों है यह फैसला खास?
त्योहारी सीजन में टू-व्हीलर की बिक्री चरम पर होती है. ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प का यह कदम ग्राहकों को सस्ती कीमतों पर बेहतरीन विकल्प देने के साथ-साथ बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करेगा.
कौन-कौन से मॉडल हुए सस्ते?
Hero Splendor+ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस की कीमत में ₹6,820 की कटौती हुई है.
Hero HF Deluxe किफायती और माइलेज फ्रेंडली HF Deluxe अब ₹5,805 सस्ती हो गई है.
Hero Passion+ पैशन प्लस की कीमत में ₹6,500 की गिरावट आई है.
Hero Super Splendor XTEC इस फीचर-लोडेड बाइक पर ₹7,254 की बचत मिलेगी.
Hero Glamour X क्रूज कंट्रोल और बड़े डिस्प्ले वाली Glamour X अब ₹7,813 सस्ती है.
स्कूटर सेगमेंट में भी जबरदस्त कटौती
Hero Destini 125 125cc स्कूटर Destini की कीमत में ₹7,197 की कमी आई है.
Hero Pleasure+ प्लीजर प्लस अब ₹6,417 सस्ती हो गई है.
Hero Xoom 110/125/160 Xoom रेंज में ₹6,597 से ₹11,602 तक की कटौती हुई है.
पावरफुल बाइक्स पर सबसे ज्यादा फायदा
Hero Karizma 210 सबसे ज्यादा कटौती ₹15,743 करिज्मा 210 पर हुई है.
Hero Xtreme 125R/160R/250R Xtreme रेंज में ₹8,010 से ₹14,055 तक की कीमतें घटी हैं.
Hero Xpulse 210 ऑफ-रोड बाइक Xpulse 210 अब ₹14,516 सस्ती है.
ऑटो सेक्टर को मिलेगा बूम, सियाम ने बताया जीएसटी कटौती का असर
HMSI ने 350cc तक के मॉडल की कीमतें घटाईं, ग्राहकों को मिलेगा GST कटौती का लाभ
1 लाख से कम में मिल रही ये 3 स्टाइलिश और दमदार 125cc बाइक्स

