24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Happy Diwali 2022: आपके गैजेट की स्क्रीन रोशन कर देगा Google, जानें क्या है ट्रिक

गूगल के इस सरप्राइज को आजमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. गूगल सर्च बॉक्स में आपको सिर्फ एक शब्द टाइप करना है और एंटर का बटन दबा देना है. ऐसा करते ही दिवाली पर आपके घर-द्वार के साथ-साथ आपके डेस्कटॉप/कंप्यूटर की स्क्रीन भी दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी.

Google Diwali 2022: रोशनी के पर्व दिवाली (Happy Diwali 2022) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक, दीपावली (Deepawali) की रात लोग अपना घर – द्वार – आंगन रोशन कर मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का स्वागत करते हैं. भारत में इस त्योहार को लेकर लोगों के जुड़ाव को देखते हुए सर्च इंजन गूगल (Google) ने यूजर्स को एक स्पेशल सरप्राइज दिया है. इसके जरिये आप अपने गैजेट की स्क्रीन को रोशनी से जगमगा सकते हैं.

गूगल के इस सरप्राइज को आजमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. गूगल सर्च बॉक्स में आपको सिर्फ एक शब्द टाइप करना है और एंटर का बटन दबा देना है. ऐसा करते ही दिवाली पर आपके घर-द्वार के साथ-साथ आपके डेस्कटॉप/कंप्यूटर की स्क्रीन भी दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी. Google के दिवाली सरप्राइज काे चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल के ब्राउजर पर ‘Diwali’ लिख कर सर्च करें.

Also Read: Whatsapp ने भारत में पेश किये शानदार Diwali Stickers, जानिए डाउनलोड और शेयर करने का तरीका

Google के ब्राउजर पर ‘Diwali’ सर्च करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा, जहां एक एनिमेटेड दीया नजर आयेगा. आपको उस दीये पर क्लिक करना है. उस दीये पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर ढेर सारे दीये दिखने लगेंगे. इनमें से एक दिया जल रहा होगा और बाकी सभी दीयों को आपको जलाना है. इन दीयों को जलाने के लिए आपको जलते दीये को ड्रैग करने इन दीयों के ऊपर लाना होगा. ऐसा करते ही सभी बुझे हुए दीये जलने लगेंगे. सभी दीये जल जाने के बाद आपके डेस्कटॉप का स्क्रीन जगमगा उठेगा.

Also Read: Happy Diwali 2022: दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp Stickers के साथ दें दिवाली की बधाई, ये है तरीका

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub