19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Play Music हो गया बंद, यूजर्स को मिला यह ऑप्शन

Google Play Music shut Down, YouTube Music : गूगल प्ले म्यूजिक (Google Play Music) ऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह खबर शॉकिंग हो सकती है. गूगल (Google) ने लंबे समय के बाद अपना पॉपुलर ऐप बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने जब यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music) की शुरुआत की थी, तब ही यह साफ हो गया था कि कंपनी इस ऐप को बंद कर सकती है.

Google Play Music shut Down, YouTube Music : गूगल प्ले म्यूजिक (Google Play Music) ऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह खबर शॉकिंग हो सकती है. गूगल (Google) ने लंबे समय के बाद अपना पॉपुलर ऐप बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने जब यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music) की शुरुआत की थी, तब ही यह साफ हो गया था कि कंपनी इस ऐप को बंद कर सकती है.

Google पूरी दुनिया में अपने यूजर्स को प्ले म्यूजिक के बंद होने के लिए तैयार कर रहा है. कंपनी ने सितंबर में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में यह सेवा बंद करने की प्रक्रिया शुरू की और इस महीने अन्य सभी वैश्विक बाजारों में प्ले म्यूजिक सेवा को बंद करने की योजना है. Google इस साल दिसंबर तक Play Music के लिए सारा सपोर्ट समाप्त कर देगा. Google Play Music शटडाउन कई बाजारों तक पहुंच गया है, जिसमें कई यूजर्स अब इसकी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Google ने पहले कर दिया था ऐलान

एंड्रॉयड और आईओएस पर Google Play Music ऐप और इसका वेब वर्जन दिखाता है कि इसकी सेवा उपलब्ध नहीं है. Google ने YouTube Music के लिए Play Music के बंद होने की पुष्टि पहले ही कर दी थी. Google ने पहले घोषणा की थी कि अब यूजर्स इस महीने तक Google Play Music ऐप को स्ट्रीम या उपयोग नहीं कर पाएंगे. बता दें कि गूगल ने सबसे पहले अगस्त के अंत में Play Music से संगीत खरीदना, प्री-ऑर्डर करना, अपलोड करना और डाउनलोड करना बंद कर दिया था.

Also Read: Google Chrome यूजर्स जल्दी कर लें यह काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

अब यूजर्स के पास है यह ऑप्शन

Google अपने सभी डेटा जैसे प्लेलिस्ट, अपलोड, खरीदारी और YouTube Music को पसंद करने के लिए यूजर्स को दिसंबर तक का बफर समय दे रहा है. इसके बाद गूगल प्ले म्यूजिक लाइब्रेरी अब यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी. सपोर्ट समाप्त होने से पहले गूगल सभी यूजर्स को सूचित करेगा, और उन्हें अपना डेटा ट्रांसफर करने की याद दिलाएगा.

मौजूदा गूगल प्ले म्यूजिक यूजर्स YouTube Music ट्रांसफर टूल के जरिये अपना डेटा स्थानांतरित कर सकते हैं. यह YouTube म्यूजिक ऐप पर उपलब्ध है. यूजर्स YouTube Takeout को डेटा एक्सपोर्ट करने और YouTube म्यूजिक पर खरीदे और अपलोड किये गए म्यूजिक को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.

Also Read: Google पर मुकदमा चलाएगी अमेरिकी सरकार, संगीन हैं आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें