10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk Birthday : 12 साल की उम्र में वीडियो गेम बनाने वाले एलन मस्क ऐसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

Elon Reeve Musk आज एक साथ कई बिजनेस संभालते हैं. कम ही लोग यह जानते हैं कि एलन मस्क ने सबसे पहले PayPal के सह-संस्थापक के रूप में बड़ी दौलत कमाई थी. दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान बनने की उनकी कहानी बड़ी दिलचस्प है, आइए जानें-

Happy Birthday Elon Musk : ट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 28 जून 1971 को जन्मे एलन मस्क आज दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 225 बिलियन डॉलर है. उनका पूरा नाम Elon Reeve Musk है. आज वह एक साथ कई बिजनेस संभालते हैं. कम ही लोग यह जानते हैं कि एलन मस्क ने सबसे पहले PayPal के सह-संस्थापक के रूप में बड़ी दौलत कमाई थी. दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान बनने की उनकी कहानी बड़ी दिलचस्प है, आइए जानें-

साउथ अफ्रीका से स्कूलिंग, अमेरिका से ग्रैजुएशन

एलन मस्क ने अपनी स्कूली शिक्षा दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया की वाटरक्लोफ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल से पूरी की. हाई स्कूल पूरा करने के बाद वे केवल 17 साल की उम्र में कनाडा चले गये थे. इसके बाद उन्होंने क्वींस यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए स्टैनफोर्ड में पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लिया, लेकिन 1990 के दशक के dot.com में शामिल होने के लिए उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी.

Also Read: Elon Musk Net Worth: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बढ़ गई एलन मस्क की नेटवर्थ? ये है वजह

12 साल की उम्र में वीडियो गेम बनाकर बेच डाला

एलन मस्क को बचपन से ही वीडियो गेम का शौक था. वह इसके लिए इस हद तक जुनूनी थे कि 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना पहला वीडियो गेम बनाकर बेच डाला था. ब्लास्टर नाम के इस गेम से उन्होंने 500 डॉलर कमाये थे. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में महारत हासिल कर ली थी. 27 वर्षीय मस्क ने सबसे पहले अपने भाई किम्बल के साथ मिलकर कंपनी Zip2 शुरू की जिसे येल्प और गूगल मैप्स का शुरुआती वर्जन कहा जाता है. कंपनी को 1999 में Compaq द्वारा 307 मिलियन डॉलर में खरीद लिया गया जिसमें से मस्क को 22 मिलियन डॉलर मिले.

और बढ़ती गई एलन मस्क की दौलत

एलन मस्क ने इसके बाद अपनी कुल संपत्ति का तीन-चौथाई हिस्सा PayPal में लगा दिया, जिसके वह को-फाउंडर थे. फिर उन्होंने 2002 में PayPal को eBay को 1.5 बिलियन डॉलर में बेच दिया. सबसे बड़े शेयरहोल्डर होने के नाते मस्क को 180 मिलियन डॉलर मिले थे. इन पैसों मस्क ने स्पेसएक्स, टेस्ला और सोलरसिटी को शुरू करने में निवेश किया. मस्क ने 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना की. इसके बाद, उन्होंने 2003 में टेस्ला शुरू की. मस्क न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी के भी को-फाउंडर और सीईओ हैं. एलन मस्क साल 2016 में ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए थे. इसके बाद उन्होंने कंपनी खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की. मामला कानूनी पचड़े में फंसा और आखिरकार मस्क कंपनी के मालिक बन गए.

Also Read: Tesla के लिए भारत ने खोल दिये दरवाजे? PM मोदी से मुलाकात के बाद Elon Musk ने किया यह इशारा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel