14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lockdown में आपको ऑनलाइन ठगी से बचाएगा Cyber Dost

coronavirus lockdown cyber dost twitter handle home ministry govt of India learn details गृह मंत्रालय ने एक बार फिर साइबर सिक्योरिटी टिप्स को ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त Cyber Dost के जरिये साझा किया. सरकार का कहना है कि इस ट्विटर हैंडल पर ऑनलाइन ठगी के संबंध में भी मदद दी जाएगी.

Coronavirus Lockdown Cyber Dost Twitter Handle Home Ministry Govt of India : कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के बीच वर्क फ्रॉम होम बढ़ा है और इसके चलते इंटरनेट व सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. इसका फायदा उठाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स भी सक्रिय हो गए हैं.

Also Read : Coronavirus से लड़ाई में साथ आये Apple और Google, हर फोन में मिलेगा कोरोना ट्रैकिंग ऐप

सरकार की तरफ से लगातार साइबर सिक्योरिटी टिप्स भी साझा की जा रही है. हाल ही में गृह मंत्रालय ने एक बार फिर साइबर सिक्योरिटी टिप्स को ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त Cyber Dost के जरिये साझा किया. सरकार का कहना है कि इस ट्विटर हैंडल पर ऑनलाइन ठगी के संबंध में भी मदद दी जाएगी.

गृह मंत्रालय ने वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को Cyber Dost ट्विटर हैंडल फॉलो करने को कहा है. इसके अलावा नैशनल क्राइम पोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी मिलेगी. गृह मंत्रालय ने लोगों से साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को रिपोर्ट करने को भी कहा है.

बताते चलें कि आज के वक्त में अधिकतर निजी जानकारी ऑनलाइन स्टोर रहती है. इनमें बैंकिंग सर्विसेज की डीटेल्स से लेकर आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सहित जरूरत की मूलभूत जानकारी तक शामिल हैं.

ऐसे दौर में जब सबकुछ डिजिटली मौजूद है, साइबर क्राइम में भी तेजी देखी गई है. यही एक वजह है जिसके चलते डिजिटल दुनिया में डेटा सिक्योरिटी का सवाल खड़ा हुआ है. ऐसे में भारत सरकार और दूसरी एजेंसियों ने बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए कई कदम उठाये हैं.

Cyber Dost एक ऐसा ही जरिया है जिसके तहत गृह मंत्रालय ने लोगों को ऑनलाइन डेटा सेफ और सेक्योर रखने की सलाह देगा. इसके साथ ही, यह बच्चों के लिए इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर भी जानकारी देता है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel