20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota Taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन

Toyota Taisor vs Tata Punch vs Hyundai Exter: टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टैसर को बाजार में लॉन्च करने के साथ ही उसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसकी डिलीवरी मई 2024 से शुरू की जाएगी. टोयोटा टैसर पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में कुल 12 वेरिएंट में उपलब्ध है.

Toyota Taisor vs Tata Punch vs Hyundai Exter: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अप्रैल की शुरुआत में ही अपनी नई गाड़ी अर्बन क्रूजर टैसर को भारत में लॉन्च कर दिया है. बाजार में इस कार को उतरने के बाद माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में खलबली मच गई है. इस माइक्रो एसयूवी ने टाटा पंच, हुंडई एक्सटर, मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स और टाटा पंच ईवी की टेंशन बढ़ा दी है. अब इन चारों कारों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और इनकी मुश्किलें बढ़ने के आसार अधिक हैं. आइए, इन कारों के बारे में संक्षिप्त में जानते सबकुछ जानते हैं.

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर

Toyota Taisor
Toyota taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन 6

टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टैसर को बाजार में लॉन्च करने के साथ ही उसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसकी डिलीवरी मई 2024 से शुरू की जाएगी. टोयोटा टैसर पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में कुल 12 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 7.73,500 रुपये से शुरू होकर 13,03,500 रुपये तक जाती है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी नई कार अर्बन क्रूजर टैसर के डिजाइन को मारुति फ्रोन्क्स से उधार लिया है. इसमें अपडेटेड फ्रंट और रियर प्रोफाइल के साथ समान डाइमेंशन और सिल्हूट है. इसके अलावा इसमें मोडिफाइड फ्रंट ग्रिल, मोडिफाइड बंपर, नए स्टाइल वाले एलईडी डीआरएल और री-डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

Maruti Suzuki Fronx
Toyota taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन 7

देश की आम आदमी की कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.04 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में यह कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल है. इसके सीएनजी वर्जन में सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट शामिल है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं.

टाटा पंच

Tata Punch
Toyota taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन 8

टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट के साथ ही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. टोयोटा टैसर के आने के बाद टाटा पंच की टेंशन बढ़ गई है. हालांकि, टाटा पंच टोयोटा टैसर से काफी सस्ती है. टाटा पंच की एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.20 लाख रुपये तक जाती है. मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स की तरह यह कार भी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में उपलब्ध है.

हुंडई एक्सटर

Hyundai Exter
Toyota taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन 9

हुंडई मोटर इंडिया ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में पिछले साल माइक्रो एसयूवी एक्सटर को बाजार में उतारा था. टोयोटो टैसर के आने से पहले इसका सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर से था. इसके बाद दूसरे नंबर पर फ्रोन्क्स थी. टाटा पंच लुक और फीचर्स काफी बेहतर मानी जाती है. इस कार में भी पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.28 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: भारत में लॉन्च हो गई Toyota Urban Cruiser Taisor

टाटा पंच ईवी

Tata Punch Ev
Toyota taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन 10

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की नई माइक्रो एसयूवी कार अर्बन क्रूजर टेसर का मुकाबला टाटा पंच ईवी से भी है. हालांकि, पंच ईवी इलेक्ट्रिक वाहन है, लेकिन माइक्रो एसयूवी के सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा टैसर, मारुति सुजुकी फ्रोन्क्स और हुंडई एक्सटर से है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: ये मजाक नहीं, करिश्मा है… आ गया OLA Solo सेल्फ बैलेंसिंग ई-स्कूटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें