39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बड़े परिवार की बड़ी कार Toyota Innova Crysta, इस MPV के आगे कार्निवल बेकार

Toyota Innova Crysta: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 8 सीटर एमपीवी बड़े परिवार की बड़ी कार है. बाजार में यह किआ कार्निवल को सीधी टक्कर देती है. भारत में यह पॉपुलर है.

Toyota Innova Crysta: भारत में प्रीमियम, कॉम्पैक्ट एसयूवी, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, माइक्रो एसयूवी, इलेक्ट्रिक, हाईब्रिड, माइल्ड हाईब्रिड और फ्लेक्स फ्यूल कारों की डिमांड काफी अधिक है. लेकिन, इस बीच बड़े परिवार की बड़ी कारों की डिमांड भी कम नहीं है. रोल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू और टोयोटा जैसी कार कंपनियां बड़े परिवार के लिए बड़ी लग्जरी कारों को बनाकर बाजार में उतारती हैं. कई साल पहले टोयोटा ने भारत के बाजार में इनोवा एमपीवी कार को बाजार में उतारा था. इसके बाद उसने इसे अपडेट करते हुए दो अन्य वेरिएंट टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भी बाजार में लॉन्च किया. इन दोनों एमपीवी कारों में 8 सीटों वाली टोयोटा इनोवा क्रिस्टा बड़े परिवार के लिए काफी माकूल है. आइए, जानते हैं कि इस एमपीवी कार की खासियत क्या है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की प्राइस

टोयोटा ने अभी हाल ही में इनोवा क्रिस्टा की कीमत में करीब 25,000 रुपये तक का इजाफा किया है. इसके बाद एक्स-शोरूम में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 26.30 लाख रुपये तक पहुंच गई है. यह चार वेरिएंट जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में आती है. कंपनी ने इसे पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटीट्यूड ब्लैक और अवंते गार्डे ब्रॉन्ज में उतारा है. यह एमपीवी कार 7-सीटर और 8-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का इंजन

टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एमपीवी कार में बीएस6 फेज 2 और आरडीई एमिशन नॉर्म्स पर अपडेटेड 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की अधिकतम पावर और 343 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ इसमें केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है. यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है.

Also Read: TVS XL100 vs Kinetic e-Luna: टीवीएस के मोपेड को पछाड़ेगी ई-लूना, पढ़िए रिपोर्ट

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट दिए गए हैं. वहीं, इसमें सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियरव्यू कैमरा और सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दी गई है. इस गाड़ी के लोअर वेरिएंट्स जी और जीएक्स में हैलोजन हेडलैंप्स, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, तीन एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट मिलते हैं.

Also Read: OLA ने S1 स्कूटरों पर बढ़ाई डिस्काउंट की डेडलाइन, लास्ट डेट तक उठाएं छूट का लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें