36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

OLA ने S1 स्कूटरों पर बढ़ाई डिस्काउंट की डेडलाइन, लास्ट डेट तक उठाएं छूट का लाभ

OLA Discount Deadline: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 लाइनअप वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों डिस्काउंट की डेडलाइन को बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस फैसले के बाद ये स्कूटर करीब 25000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं.

OLA Discount Deadline: ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. वह यह है कि देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने एस1 लाइनअप के तीन स्कूटरों पर डिस्काउंट की डेडलाइन को बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट करके अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी दी है. उसके इस ऐलान के बाद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों के पास लास्ट डेट तक इस छूट का लाभ उठाने का भरपूर मौका है.

31 मार्च 2024 लास्ट डेट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (एक्स) पर ओला के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट डाला गया है, जिसमें कंपनी की ओर से कहा गया है, ‘जब आप पूछते हैं तो हम कैसे ना कह सकते हैं?’ पॉपुलर डिमांड पर कीमत में कटौती 31 तारीख तक बढ़ाई गई. अब आप जाइए और अपना ओला एस1 ले आइए.’ इसके साथ ही, कंपनी ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें एस1 लाइनअप के तीन स्कूटरों की वास्तविक कीमत और कटौती के बाद वाली कीमत के बारे में ग्राहकों को बताया गया है.

एस1 लाइनअप के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 25000 की छूट

कंपनी की ओर से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप के एस1 प्रो, एस1 एयर और एस1 एक्स प्लस (3 किलोवाट) की कीमतों में कटौती की है. कंपनी की ओर से ग्राहकों को इन स्कूटरों की खरीद पर करीब 25000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. कंपनी की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद ओला एस1 प्रो की कीमत 1,47,499 रुपये से घटकर 1,29,999 रुपये हो गई है. इसके साथ ही, ओला एस1 एयर की कीमत 1,19,999 रुपये से घटर 1,04,999 रुपये जबकि ओला एस1 एक्स प्लस (3 किलोवाट) की कीमत 1,09,999 रुपये से घटकर 84,999 रुपये हो गई है.

Also Read: ऐ बाबू, योद्धा मत बनो…हेलमेट ढंग से पहनो, वर्ना ट्रैफिक पुलिस समझा देगी

दिसंबर 2023 में भी ओला ने घटाई थी कीमत

बताते चलें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 लाइनअप के इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में दिसंबर 2023 के दौरान भी कटौती की थी. इसके बाद उसने फरवरी 2024 में भी कीमत में कटौती का ऐलान किया था, जिसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है. इस बारे में कंपनी का कहना है कि कीमतों में कटौती करने के पीछे ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ देना प्रमुख उद्देश्य है.

Also Read: आमने-सामने: मोदी सरकार ने नई EV Policy पर लगाई मुहर, दिल्ली में पुरानी जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें