TVS Norton Superbikes Launch in India: टीवीएस मोटर कंपनी हाल ही में अपने नॉर्टन ब्रैंड की सुपरबाइक्स को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. कंपनी ने पिछले साल के ऑटो एक्सपो में इन सुपरबाइक्स दिखाया था. नॉर्टन बाइक्स को 1200 सीसी और 4-सिलिंडर इंजन के साथ जोड़ा गया है. हालाकिं, नॉर्टन एक ब्रिटिश कंपनी है, जिसे टीवीएस मोटर्स ने साल 2020 में खरीदा है.
यह भी पढ़ें: MG Motor की ये लग्जरी एसयूवी 1.51 लाख रुपये महंगी, इस वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा
भारत मोबिलिटी में पहली झलक
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टीवीएस नॉर्टन के वी4 मॉडल को लोगों ने काफी पसंद किया था. जिसके कारण अब टीवीएस कंपनी इस सुपरबाइक को भारत के सड़कों पर दौरान की तैयारी कर रही है. आइए जानतें हैं टीवीएस नॉर्टन सुपरबाइक्स भारत में कब लॉंच होने जा रही है.
यह भी पढ़ें: भारत की 5 सबसे सस्ती बाइक, जबरदस्त माइलेज और पावर परफॉरमेंस के साथ
इस समय होगीं दो बाइक लॉन्च
टीवीएस के प्रवक्ता ने बताया है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए 1200 सीसी की 4-सिलिंडर वाली सुपरबाइक्स बना रही है. फिलहाल, भारत में नॉर्टन ब्रैंड की दो बाइक को साल 2025 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा है, जिनमें एक फ्लैगशिप बाइक भी शामिल रहेंगी. टीवीएस कंपनी नए सेल्स चैनल के द्वारा नॉर्टन सुपरबाइक्स की बिक्री करेगी. टीवीएस नॉर्टन ब्रैंड की सुपरबाइक्स ‘डिजाइन, डायनैमिज्म और डिटेल’ पर बेस्ड होगी.