TVS iQube Price Decreased: TVS मोटर ने अपने सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की कीमतों में भारी कटौती की है. कंपनी ने आईक्यूब S और आईक्यूब ST जैसे दो वैरिएंट की कीमतों में कटौती की है. लेकिन कंपनी ने इसका बैटरी कैपेसिटी बढ़ा दिया है. आईक्यूब S की बात करें तो इसमें 3.5kWh की बैटरी दी गई है और इसकी कीमत एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए है. वहीं बात करें बेस मॉडल ST की तो इसमें भी 3.5kWh बैटरी पैक मिलता है. जबकि हाई-स्पेक ST मॉडल में 0.2kWh से 5.3kWh बैटरी अपग्रेड मिलता है. इसकी एक्स शोरुम कीमत 1.60 लाख रुपए है.
28,000 रुपए घट गई TVS आईक्यूब की कीमत
TVS ने आईक्यूब, आईक्यूब S और आईक्यूब ST में 0.1kWh की बैटरी क्षमता बढ़ाई है. जो अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 145 km का रेंज देगी. आईक्यूब S और आईक्यूब ST दोनों 950W के फास्ट चार्जिंग सर्पोट के साथ आता है. जिसका फुल चार्जिंग टाइम मात्र 3 घंटा है. बेस आईक्यूब 3.5kWh बैटरी क्षमता वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 18,000 रुपए की भारी कटौती की गई है.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak 3503 का अपडेटेड वैरिएंट लॉन्च, 153 km का जबरदस्त रेंज
जिसके बाद इसकी कीमत 1.09 लाख रुपए हो गई है. जबकि आईक्यूब S की एक्स शोरुम कीमत अब 1.18 लाख रुपये हो गई है, जो पहले के मुकावले 26,000 रुपए कम है. बेस 3.5kWh आईक्यूब ST की कीमत में सबसे ज्यादा 28,000 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद से अब इसकी एक्स शोरुम कीमत 1.28 लाख रुपये हो गई है.
TVS आईक्यूब की बैटरी कैपेसिटी बढ़ी
आईक्यूब ST के बैटरी वेरिएंट में 0.2kWh की बढ़ोतरी की गई है. जो पहले इसकी अधिकतम बैटरी कैपेसिटी 5.1kWh की थी. इस वैरिएंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 घंटे और 18 मिनट का समय लगता है, और यह 212Km का रेंज प्रदान करता है. इसके अलावा, आईक्यूब ST मॉडल में पिलियन बैकरेस्ट और फ्लाईस्क्रीन भी शामिल है. आईक्यूब ST मॉडल के इस 5.3kWh वेरिएंट की कीमत में 25,000 रुपए की कटौती की गई है, और अब इसकी एक्स शोरुम कीमत 1.85 लाख रुपए से घटकर 1.60 लाख रुपए हो गई है.
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Hero की ये नई सस्ती बाइक जबरदस्त माइलेज के साथ, कीमत मात्र 60 हजार रुपये