37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna: टीवीएस के मोपेड को पछाड़ेगा ई-लूना, पढ़िए रिपोर्ट

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna: टीवीएस एक्स100 में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक स्प्रिंग हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन लगे हुए हैं, जबकि ई-लूना में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क है. टीवीएस एक्सएल 100 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जबकि ई-लूना दो वेरिएंट में आता है.

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna: काइनेटिक एनर्जी ने साल 2024 की शुरुआत में 1970-80 दशक के पॉपुलर लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में उतार दिया. इस काइनेटिक ई-लूना का बाजार में टीवीएस एक्सएल100 मोपेड से है. टीवीएस का यह मोपेड ई-लूना के मुकाबले काफी सस्ता है, लेकिन चूंकि लूना काइनेटिक एनर्जी का पॉपुलर मॉडल है, तो उसे भरोसा है कि लूना के नाम से उसकी यह पेशकश ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगी. आइए, जरा इन दोनों मोपेड की खासियत की तुलना करके देखते हैं कि इन दोनों में से कौन ग्राहकों के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं.

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna की कीमतें

आम तौर पर आदमी जब कोई चीज खरीदने जाता है, तो वह सबसे पहले उसकी कीमत ही जानना चाहता है. अब अगर टीवीएस एक्सएल100 के दाम की बात की जाए, तो एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 39,990 रुपये से शुरू होती है, जो 47,864 रुपये तक जाती है. वहीं, काइनेटिक ई-लूना की एक्स-शोरूम प्राइस 69,990 रुपये से 74,990 रुपये के बीच है. इस लिहाज से देखेंगे, तो ई लूना टीवीएस के एक्सएल 100 से थोड़ा महंगा है.

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna के वेरिएंट्स

बाजार में में टीवीएस एक्सएल 100 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें टीवीएस एक्सएल100 हैवी-ड्यूटी आई-टच स्टार्ट बीएस6, टीवीएस एक्सएल100 हैवी-ड्यूटी आई-टच स्टार्ट स्पेशल एडिशन बीएस6 और टीवीएस एक्सएल100 कम्फर्ट आई-टच स्टार्ट शामिल हैं. वहीं, ई-लूना दो वेरिएंट में आता है, जिसमें ई-लूना एक्स1 और ई-लूना एक्स2 शामिल है.

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna के इंजन

इन दोनों मोपेड के इंजनों की बात करें, तो टीवीएस का एक्सएल100 में बीएस6 नॉर्म्स वाला 99.7 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 4.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें सेंट्रीफ्यूगल टाइप क्लच दिया गया है. इस मोपेड में लगे फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 4 लीटर है. वहीं, इसका व्हीलबेस 1228 मिलीमीटर है.

Also Read: ऐ बाबू, योद्धा मत बनो…हेलमेट ढंग से पहनो, वर्ना ट्रैफिक पुलिस समझा देगी

वहीं, चूंकि काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक मोपेड बाजार में उतारा है, तो ई-लूना एक्स1 वेरिएंट में 1.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी सर्टिफाइड रेंज 80 किलोमीटर है. वहीं, ई-लूना एक्स2 वेरिएंट में 2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 110 किलोमीटर बताई गई है. इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को फुल चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है. इसकी दोनों बैटरी आईपी67 रेटेड हैं, और डस्ट, वॉटर और वेदर प्रूफ हैं. लूना इलेक्ट्रिक में 1.2 किलोवाट की मोटर लगी हुई है. इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसमें खास बात यह है कि टीवीएस का मोपेड चलाने के लिए आपको पेट्रोल पर खर्च करने होंगे, जबकि ई-लूना बैटरी से चलेगी.

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna के संस्पेंशन और ब्रेक्स

टीवीएस एक्स100 में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक स्प्रिंग हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन लगे हुए हैं, जबकि रियर साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन, हाइड्रॉलिक शॉक्स के साथ दिए गए हैं. ब्रेकिंग के तौर पर इसमें दोनों व्हील्स पर 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक मिलते हैं. वहीं, ई-लूना में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें सीबीएस कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (स्टैंडर्ड) के साथ आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 16-इंच स्पोक व्हील्स लगे हुए हैं. इस इलेक्ट्रिक मोपेड का ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 96 किलोग्राम है.

Also Read: आमने-सामने: मोदी सरकार ने नई EV Policy पर लगाई मुहर, दिल्ली में पुरानी जारी

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna फीचर्स

टीवीएस एक्स100 फीचर लिस्ट में आईटच स्टार्ट, ईजी ऑन ऑफ स्विच, मोबाइल चार्जर, पेट्रोल रिजर्व इंडिकेटर, अर्गोनॉमिक हैंडल बार जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें एसबीटी, एलईडी डीआरएल्स, 16-इंच व्हील्स, ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक इंडिकेटर दिए गए हैं. वहीं, ई-लूना के फीचर लिस्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, बैटरी और रेंज से जुड़ी जानकारी देता है. इसके अलावा, इसमें यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और बल्ब टाइप हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इस इलेक्ट्रिक मोपेड में साइड स्टैंड सेंसर, डिटेचेबल रियर सीट और लेग गार्ड स्टैंडर्ड दिया गया है. इसकी लोड कैर्रिंग केपेसिटी 150 किलोग्राम है.

Also Read: OLA ने S1 स्कूटरों पर बढ़ाई डिस्काउंट की डेडलाइन, लास्ट डेट तक उठाएं छूट का लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें