13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे को हदसाने आ गई Tata की यह नई कार, इस तकनीक से है लैस

Tata Harrier ADAS: एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को शॉर्टफॉर्म में एडीएएस कहा जाता है. यह एक खास तरह की तकनीक है, जिसमें कई आधुनिक फीचर्स का समायोजन दिया जाता है. टाटा हैरियर कार भी इस तकनीक से लैस है.

Tata Harrier ADAS: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एक फाइव सीटर कार हैरियर है. यह ऐसी कार है, जिसे देखने के बाद हादसा भी दूर से ही हदस जाता है. इस कार में ऐसी तकनीक दी गई है, जो हादसा होने से पहले ही ड्राइवर को इसकी सूचना दे देती है. इस तकनीक का नाम एडीएएस है. हालांकि, इस तकनीक का इस्तेमाल दूसरी कंपनियों की कारों में भी किया जाता है, लेकिन कारों में इसे फिट करने के बाद उसकी कीमत थोड़ी महंगी हो जाती है. सबसे बड़ी बात यह है कि टाटा की हैरियर कार केवल तकनीक की वजह से ही खास नहीं है, बल्कि इसका नाम भी एक शिकारी पक्षी के नाम पर रखा गया है. आइए, इसकी रोचक कहानी को पढ़ते हैं.

कारों में कैसे काम करती है एडीएएस तकनीक

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को शॉर्टफॉर्म में एडीएएस कहा जाता है. यह एक खास तरह की तकनीक है, जिसमें कई आधुनिक फीचर्स का समायोजन दिया जाता है. इसमें लगे एडवांस कैमरा और सेंसर निकट भविष्य में होने वाली घटना को लेकर ड्राइवर को सचेत कर देते हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह तकनीक दुर्घटना होने से पहले ही ड्राइवर को जानकारी दे देती है. वहीं, लेन कीपिंग असिस्टेंस (एलकेए) हाईवे पर गाड़ी चलाते समय उसे न से हटने से रोकने में ड्राइवर की सहायता के लिए स्टीयरिंग सपोर्ट देता है. लेन सेंटरिंग असिस्ट (एलसीए) नामक एक और सिस्टम होता है, जो गाड़ी को लगातार उसकी लेन में केंद्रित करने के लिए ऑटोमैटिक स्टीयरिंग प्रदान करती है.

रांची में रातभर हिरनी जैसी नाचती रही महिंद्रा थार 5-डोर, आपने देखा क्या?

टाटा ने अपनी कार नाम हैरियर क्यों रखा?

बताते चलें कि ‘हैरियर’ एक शिकारी पक्षी का नाम है, जो चील प्रजाति का होता है. आम तौर पर इसे खरगोश का शिकार करने के लिए जाना जाता है. हालांकि, यह पक्षी अब विलुप्तावस्था में है. इसकी खासियत यह है कि वह अपने शिकार को काफी ऊंचाई से देख लेता है. जब यह शिकार पर हमला करता है, तो उसे भनक तक नहीं लगती. ये ग्लाइडर की तरह उड़ती है और हवा में घंटों तक अटखेलियां करती रहती है. टाटा की इस कार का नाम हैरियर रखने से पहले ब्रिटिश निर्माता हॉकर सिडली ने 1960 के दशक में हैरियर नामक जंप जेट का डिजाइन तैयार किया था. यह एक फाइटर जेट है. यह फाइटर जेट ऊर्ध्वाधर, शॉर्ट टेकऑफ और लैंडिंग ऑपरेशन में सक्षम है.

भारत में पहली बार कब लॉन्च की गई टाटा हैरियर?

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 5 सीटर हैरियर एसयूवी कार को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के मौके पर 23 जनवरी 2019 को बाजार में लॉन्च किया था. उस समय इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपये रखी गई थी. इसके बाद कंपनी अब हैरियर एसयूवी कार को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. संभावना जाहिर की जा रही है कि कंपनी फेस्टिव सीजन के दौरान सितंबर 2024 को बाजार में उतार देगी.

Toyota Corolla Cross कार नहीं, चलता-फिरता पावरहाउस है

भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा हैरियर को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

बताते चलें कि भारतीय बाजार में टाटा हैरियर चार वेरिएंट में आती है, जिसमें स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फीयरलेस शामिल हैं. फीयरलेस इसका टॉप वेरिएंट है और स्मार्ट इसका बेस वेरिएंट. वहीं, यह कार सात कलर ऑप्शन में आती है. इनमें सनलिट येलो, कोरल रेड, पेबल ग्रे, लुनार व्हाइट, ओबेरोन ब्लै, सीवीड ग्रीन और एश ग्रे शामिल हैं. सवारियों की सुरक्षा के मामले में इसे भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.

टाटा हैरियर का इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा हैरियर में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-सपीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़े गए हैं. जहां तक माइलेज की बात है, तो इसका मैनुअल ट्रिम 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रिम 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर.

Under 5 Lakh Cars: इन तीन गाड़ियों का बज रहा डंका

टाटा हैरियर के फीचर्स

टाटा मोटर्स की हैरियर कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिए गए हैं. इसमें मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सराउंड, गेस्चर इनेबल पावर टेलगेट और एयर प्यूरीफायर दिए गए हैं.

टाटा हैरियर सेफ्टी फीचर्स

सवारियों की सुरक्षा के लिए टाटा हैरियर में 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अब इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर भी मिलता है.

टाटा हैरियर की कीमत और मुकाबला

भारत के एक्स शोरूम में टाटा हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच है. बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से है. वहीं कीमत के मोर्चे पर इसकी हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से टक्कर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें