27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईवी कार बाजार में Mercedes-Benz G 580 की धमाकेदार एंट्री , फुल चार्ज में फुर्र से 473 किमी रेंज

Mercedes-Benz G 580: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने हालांकि अभी भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे कभी भी बाजार में उतार सकती है. बाजार में इसका मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर और जीप रैंगलर के अलावा आने वाले दूसरी ऑफ-रोड एसयूवी कारों से हो सकता है.

Mercedes-Benz G 580: जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जी 580 से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की ओर से उठाया गया यह कदम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मामले में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि मर्सिडीज-बेंज ने जी-क्लास प्रोफाइल वाली इस इलेक्ट्रिक कार को ईक्यू तकनीक के साथ पेश किया है, जिससे इसका परफॉर्मेंस काफी मजबूत हुआ है.

मर्सिडीज-बेंज जी 580 ईवी कार का एक्सटीरियर

मर्सिडीज-बेंज जी 580 ईवी कार के एक्सटीरियर की बात की जाए, तो यह जी-वैगन के डिजाइन से मिलता-जुलता है. इसके एक्सटीरियर में सिग्नेचर अपराइट एसयूवी सिल्हूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसके एक्सटीरियर में क्लासिक गोल हेडलाइट्स से लेकर चौकोर-ऑफ ग्रिल को शामिल किया गया है, जिससे इसका फ्रंट लुक मूल डिजाइन की तरह ही दिखाई देता है. कंपनी ने फ्लैट हाइट बोनट लाइनिंग के साथ बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखा है. बेहतर विंडस्पीड के लिए इसके ए-पिलर में क्लैडिंग रूफ पर लिप स्पॉइलर जोड़ा गया है. ग्लोस-ब्लैक में पेंट किए गए 5 ट्विन-स्पोक के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील और रियर व्हील आर्च में एयरोडायॉमिक्स असिस्टेंस के लिए एयर कर्टेन मिलते हैं. ड्राइवरों की सहायता के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी दिया गया है.

मर्सिडीज-बेंज जी 580 ईवी कार का बैटरी पैक और ट्रांसमिशन

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी पहली इलेक्टि्रिक कार जी 580 में 116 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है. इसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर करीब 473 किलोमीटर की रेंज देती है. इसमें 200 किलोवाट तक चार्ज करने की क्षमता है, जिससे लगभग 32 मिनट में यह इलेक्ट्रिक कार 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार में कम-रेंज मोड, क्रॉल फंक्शन और टॉर्क वेक्टरिंग जैसे कई ऑफ-रोडिंग फीचर्स दिए गए हैं और इसमें डुअल-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

मर्सिडीज-बेंज जी 580 ईवी कार का टॉप स्पीड

ईक्यू टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में पेश की गई मर्सिडीज-बेंज जी 580 ईवी कार की बैटरी 579 बीएचपी की अधिकतम पावर और 1165 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा ​​है कि यह इसे एएमजी जी 63 के मुकाबले अधिक ऑफ-रोडिंग बनाती है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार महज 4.6 सेकेंड ही में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेने में सक्षम है.

मर्सिडीज-बेंज ईक्यू जी 580 का प्राइस और मुकाबला

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने हालांकि अभी भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे कभी भी बाजार में उतार सकती है. इसके साथ ही अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद एक्स शोरूम में इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये तक हो सकती है. बाजार में इसका मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर और जीप रैंगलर के अलावा आने वाले दूसरी ऑफ-रोड एसयूवी कारों से हो सकता है.

Traffic Rule: बिना Driving License के भी चला सकते हैं गाड़ी, जानें क्या है नियम

दिल्ली-पटना से अधिक सस्ती रांची में मिलती है Maruti की मिनी वैन, जानें दाम

बड़ी नहीं… बहुत बड़ी है Bajaj की नई पल्सर बाइक, 3 मई को होगी धमाकेदार लॉन्चिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें