30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Cars Under 10 Lakhs: टाटा-मारुति के इन 3 कारों जलवा, जानें आपके लिए कौन है बेहतर?

Cars Under 10 Lakhs: 10 लाख रुपये तक वाली सस्ती कारों की सूची में टाटा पंच पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन और तीसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट है.

Cars Under 10 Lakhs: क्या आप अपनी फैमिली के लिए सस्ती मगर दमदार कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सस्ती कारों में टाटा मारुति के 3 कारों का जलवा है. ये तीनों कार 10 लाख रुपये तक की कीमत में आ जाती हैं. इनके फीचर्स धांसू और इंजन दमदार हैं. इन तीन कारों में से दो में आपको सीएनजी वेरिएंट भी मिल जाएगा. आइए, जानते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर हो सकती है और उसकी खासियत क्या है?

टाटा पंच

Tata Punch 11
Cars under 10 lakhs: टाटा-मारुति के इन 3 कारों जलवा, जानें आपके लिए कौन है बेहतर? 4

10 लाख रुपये तक वाली सस्ती कारों की सूची में टाटा पंच पहले स्थान पर है. एक्स शोरूम में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6.13 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 10.20 लाख रुपये है. टाटा मोटर्स की यह एसयूवी कार चार वेरिएंट में आती है और यह 5 सीटर कार है. टाटा पंच एसयूवी कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इस गाड़ी में फीचर्स के तौर पर 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें, वाइपर और क्रूज कंट्रोल दिया गया है, जबकि सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं.

टाटा नेक्सन

Tata Nexon
Cars under 10 lakhs: टाटा-मारुति के इन 3 कारों जलवा, जानें आपके लिए कौन है बेहतर? 5

10 लाख रुपये तक वाली कारों की सूची में टाटा नेक्सन दूसरे नंबर पर आती है. एक्स शोरूम में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8.15 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट नेक्सन डार्क एडिशन की कीमत 11.45 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये के बीच है. यह कार भ टाटा पंच की तरह चार वेरिएंट में आती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) दिया गया है. इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है.
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इतना ही नहीं, इसमें सबवूफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और हार्मन इन्हेंस्ड ऑडियोवर्क्स दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, हिल असिस्ट, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

8 सीटों में आ गया टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया वेरिएंट, कमाल के हैं फीचर्स

बुलेट वाली डॉक्टर! स्ट्रेंथ, पावर, परफॉर्मेंस और एंड्योरेंस

मीलों दूर बैठे परिवार से बात कराएगा एथर बातूनी हेलमेट

मारुति स्विफ्ट

Maruti Swift
Cars under 10 lakhs: टाटा-मारुति के इन 3 कारों जलवा, जानें आपके लिए कौन है बेहतर? 6

10 लाख रुपये तक की कीमत में जलवा बिखेरने वाली तीन कारों मारुति सुजुकी की स्विफ्ट तीसरे नंबर पर है. भारत में यह काफी पॉपुलर मॉडल है. मारुति की ओर से इसकी खरीद पर ग्राहकों को करीब 47,000 रुपये की छूट का लाभ दिया जा रहा है. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.03 लाख रुपये के बीच है. इस गाड़ी में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने इसमें इंजन के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. स्विफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी रखा गया है, जिसका पावर आउटपुट 77.5पीएस/98.5एनएम है. इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी किट मिलती है. फीचर्स के तौर पर इसमें नई 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें