30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

8 सीटों में आ गया टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया वेरिएंट, कमाल के हैं फीचर्स

Toyota Innova Hycross GX(O): टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी पॉपुलर मॉडल इनोवा हाईक्रॉस के 8 सीटर जीएक्स (ओ) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. यह नॉन-हाइब्रिड कार है. कार निर्माता कंपनी ने इस सात कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है.

Toyota Innova Hycross GX(O): मल्टी पर्पज व्हीकल (एमपीवी) कार की बिक्री करने वाली जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी पॉपुलर मॉडल इनोवा हाईक्रॉस के 8 सीटर जीएक्स (ओ) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. यह नॉन-हाइब्रिड कार है. हालांकि, टोयोटा भारतीय कार बाजार में पहले से ही इनोवा हाईक्रॉस के दो वेरिएंट जी-एसएलएफ और जीएक्स की बिक्री कर रही है. अब इसका नया वेरिएंट जीएक्स (ओ) पेट्रोल सेगमेंट वाली कारों में टॉप एंड वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) का वेरिएंट्स और कलर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) को इनोवा हाईक्रॉस सीरीज वाली कारों में टाप एंड वेरिएंट के तौर पर पेश किया है. कार निर्माता कंपनी ने इस सात कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें सिल्वर मैटेलिक, सुपर व्हाइट, ब्लैकिश अगेहा ग्लास फ्लेक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, एटीट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन और ब्रॉन्ज मैटेलिक शामिल हैं.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) का इंजन

टोयोटा की नई एमपीवी कार इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध जीएक्स ट्रिम से ऊपर का वेरिएंट है. नई एमपीवी कार जीएक्स ट्रिम से करीब 1 लाख रुपये अधिक महंगी है. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) 2.0-लीटर और चार-सिलेंडर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 173 एचपी की पावर और 209 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इनोवा हाइक्रॉस के दोनों इंजन केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव हैं और इनमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है.

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) के फीचर्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) में फीचर्स के तौर पर ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर ऑटोमैटिक ब्लोअर कंट्रोल, डुअल-टोन सीटें, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड दिए गए हैं. इसके साथ ही, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, रियर रिट्रेक्टेबल सनशेड (केवल सात सीटर), 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर लगा है. एमपीवी में चेस्टनट इंटीरियर थीम, डैशबोर्ड और डोर पैनल पर सॉफ्ट-टच और रियर सनशेड भी दिया गया है.

किसी होटल से कम नहीं है यह सेल्फ ड्राइव कार, तीन पहियों पर रातभर सफर

Viral Video: बुलेट वाली डॉक्टर! स्ट्रेंथ, पावर, परफॉर्मेंस और एंड्योरेंस

मीलों दूर बैठे परिवार से बात कराएगा एथर बातूनी हेलमेट

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) की प्राइस और मुकाबला

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) की एक्स शोरूम प्राइस 20.99 लाख रुपये रखी है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन फीयरलेस प्लस एस डार्क एडिशन, हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी और इसुज़ु एस-कैब जेड 4×2 एमटी से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें