33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KIA इंडिया की 8 लाख वाली SUV पर दमदार डिस्काउंट, इस महीने खरीद कर बचाएं हजारों रुपये

2025 KIA Sonet Discount Offer: भारत में किआ इंडिया अपने कई एसयूवी पर इस महीने बंपर छूट दे रही है. इस दमदार डिस्काउंट के तहत किआ सोनेट खरीदने वाले लोग हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. आइए किआ सोनेट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

2025 KIA Sonet Discount Offer: भारत में किआ इंडिया अपने कई मॉडल पर मई के इस महीने में बंपर छूट दे रही है. दमदार डिस्काउंट ऑफर के तहत ग्राहक किआ सोनेट को खरीद कर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. इस दौरान किआ सोनेट खरीदने पर लोगों को 25,000 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल रही है. इस डिस्काउंट ऑफर की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. आइए किआ सोनेट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Hyundai क्रेटा को टक्कर वाली है Maruti Suzuki की ये नई एसयूवी, जानिए कीमत और फीचर्स

किआ सोनेट की दमदार इंजन

अगर बात करें किआ सोनेट की दमदार इंजन की तो इसमें 3 इंजन ऑप्शन दिया गया है. पहला 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120 bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल से लैस है जो 83 bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. तीसरा ऑप्शन जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन का दिया गया है जो अधिकतम 116 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट प्रोड्यूस करता है.

यह भी पढ़ें: आपने बाइक में Petrol खत्म होने पर परेशान न हो, ये जुगाड़ लगाएं गाड़ी अपने-आप चलने लगेगी

किआ सोनेट की कीमत

किया सोनेट की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 8 लाख रुपये है जो की टॉप मॉडल के 15.64 लाख रुपये तक जाती है. किआ सोनेट एक 5-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस सेगमेंट की एसयूवी में किआ सोनेट का मुकाबला नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है. भारत में किआ सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel