29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hyundai क्रेटा को टक्कर वाली है Maruti Suzuki की ये नई एसयूवी, जानिए कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki New SUV Vs Creta: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मारुति सुजुकी के डीलरों के अनुसार ये एसयूवी अगले 3 महीनों के भीतर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

Maruti Suzuki New SUV Vs Creta: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ग्राहकों के बीच एसयूवी की बढ़ते डिमांड को देख रही है. इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा लोगों के द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसी को देखते हुए देश में सबसे ज्यादा कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मारुति सुजुकी के डीलरों ने बताया कि अपकमिंग एसयूवी अगले 3 महीनों में बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. हाल ही में इस एसयूवी को गुड़गांव में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. आइए मारुति सुजुकी की आने वाली इस एसयूवी के बारे में विस्तार से जानतें हैं.

यह भी पढ़ें: आपने बाइक में Petrol खत्म होने पर परेशान न हो, ये जुगाड़ लगाएं गाड़ी अपने-आप चलने लगेगी

अपकमिंग एसयूवी के फीचर्स

मारुति सुजुकी की आने वाली एसयूवी की फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका इंटीरियर ग्रैंड विटारा और ब्रेजा की तरह होने वाली है. इस एसयूवी के केबिन में पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पीएम-2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो प्यूरिफाई, एलईडी केबिन लैंप और रियर डोर सनशेड हो सकती है. सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग दिया जा सकता है। हालांकि इसकी ज्यादा डिटेल्स पब्लिक डोमेन में नही है.

यह भी पढ़ें: Splendor को टक्कर देने के लिए इस कंपनी ने सिर्फ 61 हजार रुपये में लॉन्च किया माइलेज बाइक

अपकमिंग एसयूवी की कीमत

मारुति सुजुकी इस अपकमिंग एसयूवी को 11 से लेकर 16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है. पावरट्रेन की बात करें तो इस नई एसयूवी में ग्रैंड विटारा और ब्रेजा की तरह ही 1.5 L का इंजन के साथ 4-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप होगा. यह मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel