12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST कट + त्योहारों का डबल इफेक्ट! अक्टूबर में कार सेल्स ने बनाया ऑल टाइम रिकॉर्ड

GST में कटौती और फेस्टिव सीजन की भारी डिमांड ने अक्टूबर 2025 में भारत की कार और SUV सेल्स (Car Sales In India 2025) को ऑल टाइम हाई पर पहुंचा दिया. Maruti, Tata, Hyundai, Mercedes, BMW समेत सभी ब्रांड्स की रिटेल सेल्स में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई

Car Sales In India 2025: भारत में कार और SUV बाजार ने इस बार इतिहास बना दिया. अक्टूबर 2025 में कारों की रिटेल सेल्स अब तक की सबसे ऊंची लेवल पर पहुंच गईं. बाजार में GST कट, दिवाली शॉपिंग और फेस्टिव ऑफर्स का जबरदस्त असर देखने को मिला. अनुमान है कि पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स 5.5 लाख से 5.7 लाख यूनिट के बीच रहीं. एंट्री लेवल कार से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक, हर ब्रांड के शोरूम में इस बार भारी भीड़ देखने को मिली.

Maruti की लीड, छोटे बजट वाले सेगमेंट में तगड़ा उछाल

मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में लगभग 2.4 लाख यूनिट की सेल की, जो पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा है. Alto, Wagon R, S Presso, Celerio जैसी छोटी कारों की डिमांड अचानक बढ़ी क्योंकि GST रिफॉर्म के बाद इन गाड़ियों की कीमतों में असर दिखा. कंपनी के अनुसार 2-Wheeler से 4-Wheeler अपग्रेड करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है और आने वाले महीनों में भी ये ट्रेंड जारी रह सकता है.

Tata Motors, Hyundai भी तेजी में

टाटा मोटर्स की अक्टूबर रिटेल सेल लगभग 75 हजार यूनिट तक पहुंची और कंपनी ने 15% ग्रोथ दर्ज की. कंपनी को उम्मीद है कि इस वर्ष Sierra जैसे नये लॉन्च इसे और आगे बढ़ाएंगे. Hyundai इंडिया ने भी बताया कि मार्केट में उपभोक्ताओं का मूड पॉजिटिव है और फेस्टिव सीजन की वजह से एनर्जी हाई है.

Luxury सेगमेंट ने भी दिखाया दम

Mercedes-Benz, BMW जैसे ब्रांड्स की अक्टूबर रिटेल सेल भी बेहद मजबूत रही. Mercedes ने साफ कहा कि यह उनके हिसाब से बेस्ट अक्टूबर में से एक है. Skoda ने भी 25 साल में सबसे ज्यादा मंथली सेल हासिल की.

Car Sales In India 2025: एक्सपोर्ट भी रिकॉर्ड स्तर पर

सिर्फ घरेलू सेल ही नहीं, एक्सपोर्ट में भी उछाल रहा. Maruti ने अक्टूबर में 31,304 वाहनों का एक्सपोर्ट किया और कंपनी अपने 4 लाख यूनिट के एनुअल एक्सपोर्ट टारगेट को पार करने के करीब है. यह ट्रेंड बताता है कि GST रिफॉर्म + फेस्टिव डिमांड मिलकर आने वाले महीनों में भी कार बाजार में ग्रोथ बनाये रख सकते हैं.

Maruti Suzuki ने फेस्टिव सीजन में किया धमाल, अक्टूबर में बेची रिकाॅर्ड गाड़ियां

14 सीटों वाली सबसे सस्ती कार, पिकनिक से लेकर रोड ट्रिप बनेगा शानदार

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel