23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5G स्मार्टफोन के साथ धमाकेदार वापसी को तैयार BlackBerry

5G smartphone, BlackBerry smartphones, blackberry phone India, Blackberry phone, blackberry 5g phone, Blackberry: Blackberry एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने को कमर कस चुकी है. इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में बाजार में वापसी की थी, लेकिन यह कोशिश ज्यादा सफल नहीं हो सकी. साल 2016 में TCL ने ब्लैकबेरी फोन बनाने का लाइसेंस लिया था. कुछ खास कामयाबी न मिलने के चलते टीसीएल ने ब्लैकबेरी के साथ डील खत्म कर दी. अब कंपनी एक बार फिर अपने फ्लैगशिप क्वर्टी की-बोर्ड फोन के साथ वापसी करने जा रही है.

BlackBerry Smartphones, QWERTY Keypad, 5G Handset: Blackberry एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में वापसी करने को कमर कस चुकी है. इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में बाजार में वापसी की थी, लेकिन यह कोशिश ज्यादा सफल नहीं हो सकी. साल 2016 में TCL ने ब्लैकबेरी फोन बनाने का लाइसेंस लिया था. कुछ खास कामयाबी न मिलने के चलते टीसीएल ने ब्लैकबेरी के साथ डील खत्म कर दी. अब कंपनी एक बार फिर अपने फ्लैगशिप क्वर्टी की-बोर्ड फोन के साथ वापसी करने जा रही है.

PCMag की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि OnwardMobility नाम की कंपनी ने Blackberry फोन बनाने का लाइलेंस लिया है और अब वह बाजार में Blackberry ब्रांड के स्मार्टफोन लेकर आयेगी. हालांकि अपकमिंग फोन या उसके फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है. लेकिन Blackberry के आधिकारिक ब्लॉग में जानकारी दी गई है कि Blackberry ब्रांड का नया स्मार्टफोन साल 2021 में दस्तक देगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग ब्लैकबेरी स्मार्टफोन सिक्योर होगा और इसमें बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस के साथ ही प्रोडक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे. आपको बता दें कि इस नयी साझेदारी का मतलब है कि BlackBerry द्वारा OnwardMobility को यह अधिकार दिया जाएगा कि वह इंजीनियरिंग और डेवलपमेंट करे और ब्लैकबेरी 5G मोबाइल डिवाइस बाजार में उतारे. वहीं, FIH द्वारा ब्लैकबेरी डिवाइस की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी.

Also Read: Reliance Jio अब इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन

हालांकि नये ब्लैकबेरी फोन के बारे में ज्यादा डीटेल सामने नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक फ्लैगशिप डिवाइस होगी. कंपनी का पहला फोन गूगल के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर आधारित होगा और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी सिक्योरिटी से लैस होगा, जो कि फोन में पहले से इंस्टॉल होगा. फोन में फिजिकल कीपैड मौजूद होगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में हाई एंड कैमरा दिया जाएगा.

ब्लैकबेरी का नया फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आयेगा. अमेरिका में यह फोन mmWave और Sub-6 5G नेटवर्क के साथ आयेगा. कंपनी के बयान के मुताबिक, नये ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स के जरिये यूजर्स को सिक्योर स्मार्टफोन एक्सपीरिएंस देना चाहती है.

BlackBerry के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ John Chen का इस बारे में कहना है कि BlackBerry काफी खुश है कि OnwardMobility हमारे कीबोर्ड के साथ BlackBerry 5G स्मार्टफोन डिवाइस पेश करेगा, जो हमारे ब्रांड के साथ विश्वास और सुरक्षा के उच्च मानकों का लाभ उठाएगा.

Also Read: Samsung ने लॉन्च किया लखटकिया स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5G, इसकी खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel