15.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pulsar के 25 साल पूरे होने पर ₹15,500 तक के फायदे दे रही Bajaj Auto

Bajaj Pulsar ने पूरे किए 25 साल. खास सेलिब्रेशन ऑफर में ₹15,500 तक का फायदा, फ्री सर्विस और जीरो प्रोसेसिंग फीस. मौका सीमित समय के लिए, जानें पूरी डिटेल्स.

भारत की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर कंपनी ने नया साल धमाकेदार अंदाज में शुरू किया है.”25 ईयर्स ऑफ पल्सर सेलिब्रेशन ऑफर” के तहत ग्राहकों को चुनिंदा मॉडल्स पर ₹15,500 तक का लाभ दिया जा रहा है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और देशभर के अधिकृत बजाज डीलरशिप्स पर उपलब्ध है.

पल्सर की विरासत: सिर्फ माइलेज नहीं, स्पोर्ट्स का मजा

25 साल पहले जब पल्सर लॉन्च हुई थी, तब भारतीय बाजार में मोटरसाइकिलें मुख्यतः माइलेज और रोजमर्रा की सवारी तक सीमित थीं पल्सर ने इस सोच को बदलते हुए युवाओं को स्पोर्टी डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत का अनोखा कॉम्बिनेशन दिया. यही वजह है कि यह बाइक कॉलेज स्टूडेंट्स और युवा प्रोफेशनल्स की पहली पसंद बन गई.

ऑफर में क्या-क्या मिलेगा फायदा

कंपनी ने फ्लैट डिस्काउंट की बजाय मॉडल और रीजन के हिसाब से बेनिफिट्स तय किए हैं. इसमें डायरेक्ट सेविंग्स, फाइनेंस पर जीरो प्रोसेसिंग फीस और पांच फ्री सर्विस शामिल हैं. यानी शुरुआती मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम हो जाएगी, जिससे बाइक खरीदना और चलाना दोनों सस्ता पड़ेगा.

पल्सर ने बनाई “नेकेड स्पोर्ट्स” सेगमेंट की पहचान

पल्सर ने भारतीय बाजार में “नेकेड स्पोर्ट्स” सेगमेंट को जन्म दिया.मस्कुलर स्टाइलिंग, प्रिसाइज हैंडलिंग और DTS-i जैसी टेक्नोलॉजी ने इसे खास बनाया. इसने आम राइडर्स को भी स्पोर्ट्स बाइकिंग का मजा सुलभ कराया.

नई पीढ़ी की पल्सर: NS400Z सबसे पावरफुल

पल्सर का सफर यहीं नहीं रुका. कंपनी ने लगातार नए मॉडल्स पेश किए और आज NS400Z को सबसे ताकतवर पल्सर माना जाता है. यह बाइक आधुनिक फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ ब्रांड की विरासत को आगे बढ़ा रही है.

कंपनी का संदेश: ग्राहकों को धन्यवाद

बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट सरंग कानाडे ने कहा कि पल्सर ने भारत की परफॉर्मेंस मोटरसाइक्लिंग जर्नी को परिभाषित किया है. यह ऑफर ग्राहकों को धन्यवाद कहने और उन्हें असली वैल्यू देने का तरीका है.

यह भी पढ़ें: New Bajaj Pulsar 150 Classics 2026: 148 किलो वजन, 15 लीटर टैंक, लंबी राइड्स के लिए परफेक्ट पैकेज

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar: नये लुक और फीचर्स के साथ आयी 2026 Pulsar NS125, अब और स्टाइलिश और स्मार्ट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel