नयानगर . उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा, बुधामा, नयानगर व शाहजादपुर पंचायत में गुरुवार को फार्मर रजिस्ट्री के लिए शिविर लगाया गया, जिसका नेतृत्व खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, बुधामा में मुखिया पंकज कुमार सिंह, शाहजादपुर में मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव व नयानगर में रूपेश कुमार झा ने किया. खाड़ा पंचायत के विकास भवन में सर्वे अमीन अमन कुमार व कृषि समन्वयक मनीष कुमार, बुधामा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में अंचल अमीन सदानंद कुमार व कृषि सलाहकार परमानंद मंडल, शाहजादपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सर्वे अमीन विकास कुमार शर्मा और नयानगर पंचायत के पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार व किसान सलाहकार अनिल कुमार पाठक शिविर में मौजूद थे.. खाड़ा में विकास भवन व बुधामा में पंचायत सरकार भवन में संचालित शिविर का प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सत्यनारायण रजक ने जायजा लिया. बीपीआरओ ने कहा कि जमाबंदी का बकेट क्लेम एवं सत्यापन का कार्य मिशन मोड कराया जाना आरंभ है. इस शिविर में कृषक का ई-केवाईसी जारी है. उन्होंने कृषक से अपील किया है कि ऐसे कृषक जिनका फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हो पाया है पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर आइडी बनवा लें .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

