12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CES 2026: Sony और Honda ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक AFEELA SUV, जानें खूबियां

लास वेगास में चल रहे CES 2026 के मंच पर Sony Honda Mobility (SHM) ने अपनी आने वाली नयी Afeela इलेक्ट्रिक SUV का प्रोटोटाइप पहली बार सबके सामने दिखाया है. यह ब्रांड की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो Afeela 1 सेडान के बाद पेश की गई है. इस कार में क्या-क्या खास होगा आइए जानते हैं.

CES 2026: Sony और Honda की जॉइंट वेंचर वाली इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Afeela ने सालाना CES इवेंट में अपना नया प्रोटोटाइप मॉडल पेश किया है. यह मॉडल CES 2022 में दिखाए गए Vision-S 02 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. SUV जैसी डिजाइन वाली यह गाड़ी, अभी बिक्री में मौजूद Afeela 1 इलेक्ट्रिक सेडान का बड़ा वर्जन मानी जा रही है. कंपनी की EV लाइन-अप में यह दूसरी कार होगी, जिसे 2028 में लॉन्च करने की तैयारी है. आइए आपको डिटेल में बताते हैं क्या खास देखने को मिला है इस नयी गाड़ी में.

Sony Honda Mobility के जॉइंट वेंचर ने साल 2023 में Afeela 1 के प्रोटोटाइप को पेश कर पहली बार खुद को सार्वजनिक रूप से दिखाया था. CES 2025 में इसका प्रोडक्शन मॉडल सामने आया, जहां Afeela को एक अलग इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड के रूप में लॉन्च किया गया. इस पार्टनरशिप में गाड़ियों की इंजीनियरिंग और डेवलपमेंट की जिम्मेदारी Honda संभालती है, जबकि टेक्नोलॉजी और यूजर एक्सपीरियंस पर Sony काम करता है.

Afeela SUV प्रोटोटाइप की डिजाइन 

पहली नजर में यह एक SUV जैसी लग सकती है, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह असल में Afeela 1 सेडान का बड़ा वर्जन है. इसमें स्लीक और सिंपल डिजाइन दिया गया है, आगे बंद ग्रिल के ऊपर रैप-अराउंड LED हेडलैंप मिलता है. इसकी ढलान वाली छत इसे फास्टबैक लुक देती है, जबकि स्मूद ओवरहैंग और बड़े एयरो-डिजाइन वाले पहिए इसकी शेप को पूरा करते हैं.

Afeela SUV प्रोटोटाइप का कैसा हो सकता है केबिन?

SHM (Sony Honda Mobility) अपनी Afeela कारों में चीजों को सिंपल रखने पर भरोसा करता है और आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी में भी यही अंदाज देखने को मिल सकता है. हालांकि इंटीरियर अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका डिजाइन Afeela 1 के केबिन से काफी मिलता-जुलता होगा. इस इलेक्ट्रिक सेडान में बेहद मिनिमल इंटीरियर दिया गया है, जहां डैशबोर्ड के ऊपर फैला हुआ बड़ा डिस्प्ले सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है. इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, लंबी इंफोटेनमेंट स्क्रीन और कैमरा बेस्ड ORVMs की फीड दिखाने वाली स्क्रीन शामिल हैं. बेहतर विजिबिलिटी के लिए योक स्टाइल स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है.

Afeela SUV प्रोटोटाइप में कैसे हो सकते हैं सेफ्टी फीचर्स?

सेफ्टी के मामले में Afeela SUV भी सेडान जैसी खूबियों के साथ आ सकती है. इसमें लेवल-2+ ADAS फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसे करीब 40 सेंसर सपोर्ट करेंगे. इनमें 18 कैमरे, 1 LiDAR, 9 रडार और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हो सकते हैं.

कैसा हो सकता है बैटरी, रेंज और पावर?

SHM ने अभी तकनीकी जानकारियों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि Afeela SUV में सेडान वाला ही 91 kWh का बैटरी पैक मिलेगा. यह डुअल-मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सपोर्ट देगा. इसी बैटरी से सेडान 475 bhp की पावर और एक बार चार्ज करने पर करीब 300 मील (482 किमी) की रेंज देती है. इसमें 150 kW तक की DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी होगी.

यह भी पढ़ें: CES 2026 में Uber, Lucid और Nuro ने दिखाया फीचर-पैक्ड ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी, 360 डिग्री सेंसर ने सबको चौंकाया

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel