14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसीबत में फंसने से पहले कार में रख लें ये 5 स्मार्ट गैजेट्स, ड्राइविंग होगी ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक

5 Smart Gadgets for Car: अगर आप कार चलाते हैं, तो फिर मुसीबत के समय बचने के लिए आपके कार 5 स्मार्ट गैजेट्स होने जरूरी हैं. इन गैजेट्स के जरिए बीच सड़क पर टायर पंचर होने से लेकर इमरजेंसी में आप सेफ रह सकते हैं.

5 Smart Gadgets for Car: गाड़ियों के मामले में हर किसी की पहली पसंद कार होती है. क्योंकि, कार सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि एक जरूरत भी बनती जा रही है. बाहर घूमने जाना हो तो एक साथ पूरी फैमिली जा सकती है. इसके अलावा, बाहर कंपकंपाती सर्द हवा चल रही हो या कड़कड़ाती धूप या फिर जोरों की बारिश, हर कंडीशन को कार काफी आसान बना देती है. हालांकि, कभी-कभी छोटी सी परेशानी भी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को खराब कर देती है, फिर चाहे टायर में हवा का कम होना हो या फिर इमरजेंसी में सेफ्टी की. ऐसे में कुछ स्मार्ट गैजेट्स आपकी परेशानियों को सॉल्व कर सकते हैं और आपकी कार को और भी स्मार्ट बना सकते हैं. हम आपको आज कुछ ऐसे ही 5 प्रॉडक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके काम आएंगे.

कार डैशकैम | Car Dashcam

सबसे पहले बात करते हैं सेफ्टी की. आपने डैशकैम के बारे में तो सुना ही होगा. आज के समय में डैशकैम कार की एक्स्ट्रा एक्सेसरी नहीं, बल्कि सेफ्टी शील्ड बन चुका है. दिखने में भले ही यह एक छोटा सा कैमरा हो, लेकिन यह जरूरत के समय यह बहुत बड़ा रोल निभा सकता है. डैशबोर्ड पर लगाए जाने वाले इस कैमरे से न सिर्फ आप अपनी ड्राइव को रिकॉर्ड कर सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर इसे प्रूफ की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. खास बात तो यह है कि डैशकैम अलग-अलग मॉडल्स में आने लगे हैं, जिससे आप ड्राइविंग के दौरान तो वीडियो रिकॉर्ड कर ही सकते हैं, लेकिन गाड़ी खड़ी होने पर भी आप आसानी से इससे रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपने में आसानी से देख सकते हैं. आजकल के स्मार्ट डैशकैम में मोशन डिटेक्शन, नाइट विजन और GPS ट्रैकिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जिससे दिन हो या रात हर मूवमेंट कैमरे में कैद हो जाता है.

हेड-अप डिस्प्ले | Head Up Display

हेड-अप डिस्प्ले (HUD) आज के समय का एक बेहद स्मार्ट और सेफ्टी-फोकस्ड कार गैजेट है. यह एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले होती है, जो कार की विंडशील्ड पर ही स्पीड, नेविगेशन और जरूरी ड्राइविंग डिटेल्स दिखा देती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ड्राइविंग के दौरान आपको बार-बार मीटर या मोबाइल स्क्रीन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी नजर लगातार सड़क पर रहेगी, जिससे एक्सीडेंट का रिस्क भी कम होगा और आप सेफ भी रहेंगे. ऐसे में अगर आपको हर वक्त अकेले काम से लंबी ड्राइव पर जाना पड़ता है, तो फिर ये गैजेट आपके लिए बहुत उपयोगी है. इसके अलावा, हेड-अप डिस्प्ले से आपकी कार को मॉडर्न और प्रीमियम लुक भी मिलेगा.

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम | Tire Pressure Monitoring System

अगर आप ज्यादातर लंबी ट्रिप पर रहते हैं, तो फिर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आपके लिए अच्छा गैजेट है. यह छोटा सा डिवाइस कार के टायरों में लगे सेंसर के जरिये रियल-टाइम में एयर प्रेशर की जानकारी देता है, जिससे आप कम या ज्यादा हवा में गाड़ी चलाने की गलती से बच सकते हैं. क्योंकि, अगर कार सही टायर प्रेशर के साथ नहीं चलती है, तो इसका असर सिर्फ टायरों पर ही नहीं, बल्कि इंजन, माइलेज और ओवरऑल परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है. ऐसे में यह गैजेट समय रहते आपको अलर्ट देकर संभावित नुकसान से बचा लेता है. आजकल मार्केट में वायरलेस टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलने लगे हैं, जो ऐप से कनेक्ट होकर आपको आपके स्मार्टफोन पर ही टायर प्रेशर की पूरी डिटेल्स दे देंगे.

पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर | Portable Tire Inflator

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से आपको टायर प्रेशर की रियल टाइम जानकारी तो मिल जाएगी, लेकिन बीच रास्ते में किसी तरह की इमरजेंसी स्थिति से बचने के लिए कार में हमेशा पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर भी रखना चाहिए, ताकि बीच रास्ते में अचानक टायर पंचर होने या फिर टायर में हवा कम होने जैसे कंडीशन में आप आसानी से पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस गैजेट मदद से आप करीब 15 मिनट में पूरे टायर में हवा भर सकते हैं, वो भी बिना किसी बाहरी मदद के. खासकर हाईवे या सुनसान रास्तों पर यह गैजेट आपको बड़ी परेशानी से बचा सकता है.

पोर्टेबल एयर डस्टर | Portable Air Duster

कार की क्लीनिंग करने के बाद सबसे बड़ी परेशानी होती है उसे सुखाने में. ऐसे में इस परेशानी के लिए एयर डस्टर एक अच्छा गैजेट है. एयर डस्टर एक तरह का एयर ब्लोअर होता है, जो तेज हवा के प्रेशर के जरिए पानी की बूंदों को पलभर में उड़ा देता है. इतना ही नहीं, कई एयर डस्टर अलग-अलग मोड्स के साथ आते हैं, जिससे आप कार में जमी धूल की मोटी परत को भी अच्छे से साफ कर सकते हैं और सूखे पत्तों को भी उड़ा सकते हैं. ये कॉम्पैक्ट और हैंडी डिजाइन में आते हैं, जिससे ये आसानी से हाथ में फिट हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप घर में ही अपनी कार की क्लीनिंग करते हैं या फिर लंबे समय तक पार्किंग में आपकी बिना इस्तेमाल के खड़ी रहती है, तो फिर आपके लिए ये गैजेट काफी काम का है.

यह भी पढ़ें: 50 रुपये का सर्टिफिकेट बचाएगा जेल जाने से, गाड़ीवाले आज ही बनवा लें

यह भी पढ़ें: कितने समय के बाद बदल देना चाहिए कार का टायर? इन आसान तरीकों से तुरंत पता लगाएं

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel