10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Sales: मारुति कारों की बिक्री में लग गए पंख, मार्च में बिक गईं 1,87,196 यूनिट

Auto Sales: मार्च 2024 के दौरान भारत में वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी हो गए हैं. इसमें देश की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने बाजी मारी है. दूसरे नंबर हुंडई और तीसरे नंबर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा है. हमेशा की तरह इस बार भी टाटा मोटर्स बिक्री के मामले में पिछड़ गई.

Auto Sales: भारत की कार निर्माता कंपनियों ने मार्च 2024 के दौरान बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इनमें घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारों की बिक्री में एक प्रकार से पंख लग गया. होली जैसे त्योहारी मौसम में कारों की कीमतों में छूट की बदौलत उसने इस महीने में फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए करीब 1,87,196 इकाइयों की बिक्री कर डाली. हालांकि, दूसरी कार कंपनियों ने भी अपने-अपने मॉडलों पर ग्राहकों के सामने डिस्काउंट ऑफर पेश किए, लेकिन मारुति इनमें अव्वल रही. वहीं, दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई रही, जिसने सात फीसदी की बढ़ोतरी के साथ करीब 65,601 इकाइयों की बिक्री की. हमेशा की तरह टाटा मोटर्स इस बार भी बिक्री के मामले में पिछड़ती नजर आ रही है, जबकि महिंद्रा ने कारों की बिक्री में करीब चार फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.

मारुति सुजुकी की मार्च में कुल बिक्री 1.87 लाख के पार

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 1,87,196 इकाई हो गई, जबकि मार्च 2023 में कंपनी ने 1,70,071 वाहन बेचे थे. मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 17,93,644 इकाइयों की उच्चतम वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की. इसके अलावा, 2,83,067 इकाइयों का रिकॉर्ड निर्यात किया गया. इसके साथ ही, कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान 20 लाख इकाइयों की कुल वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि, मार्च 2024 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,61,304 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,39,952 इकाई था.

बिक्री के मामले में हुंडई दूसरे नंबर पर

वहीं, मार्च 2024 में गाड़ियों की बिक्री के मामले में दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई मोटर इंडिया दूसरे नंबर पर रही. भारत की दूसरी बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री मार्च में सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़कर 65,601 इकाई रही, जबकि उसनेने मार्च 2023 में 61,500 वाहन बेचे थे. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को बिक्री आंकड़े जारी किए. वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने पांच फीसदी बढ़कर 53,001 इकाई रही. यह एक साल पहले इसी महीने में 50,600 इकाई थी. निर्यात मार्च में 16 फीसदी बढ़कर 12,600 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 10,900 इकाई था.

महिंद्रा की बिक्री मार्च में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

मार्च 2024 के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री चार फीसदी बढ़कर 68,413 इकाई हो गई. कंपनी की ओर से जारी किए गए आंकड़े में बताया गया है कि मार्च 2023 में उसने 66,041 इकाइयां बेची थी. बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 फीसदी बढ़कर 40,631 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 35,997 इकाई थी. वित्त वर्ष 2023-24 में वाहन निर्माता की यात्री वाहनों की थोक बिक्री 28 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,59,877 इकाई रही.

दो फीसदी बढ़ी टाटा मोटर्स की बिक्री

वाहनों की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की मार्च में कुल घरेलू थोक बिक्री दो फीसदी बढ़कर 90,822 इकाई रही, जबकि मार्च 2023 में उसने 89,351 बेचे थे. कंपनी के अनुसार, घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 50,297 इकाई रही. यह पिछले साल की समान अवधि की 44,225 इकाई से यह 14 प्रतिशत अधिक है. घरेलू बाजार में पिछले महीने कुल वाणिज्यिक वाहन आपूर्ति 40,712 इकाई रही, जो मार्च, 2023 के 45,307 आंकड़ों की तुलना में 10 फीसदी कम है. कंपनी के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार की कुल थोक बिक्री 9,49,015 इकाई रही, जो 2022-23 के 9,31,957 इकाई से दो फीसदी अधिक है.

Also Read: Raghuram Rajan ने कहा, चिप निर्माण में भारत को आना विनाशकारी

एमजी मोटर बिक्री 23 फीसदी घटी

मार्च 2024 के दौरान गाड़ियों की बिक्री के मामले में चीन की एमजी मोटर इंडिया की स्थिति सबसे खराब है. उसकी मार्च में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23 फीसदी घटकर 4,648 इकाई रह गई. इस कंपनी ने मार्च 2023 में 6,051 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी बढ़ी.

Also Read: कारों में Automatic or Manual Gearbox में से बेहतर कौन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें