26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon Great Freedom Festival Sale 2023: ईयरफोन्स खरीदने का कर रहे प्लान? ANC के साथ ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर इस समय सेल चल रही है. यह सेल कल यानी की 8 अगस्त के दिन समाप्त हो जाएगी. ऐसे में आज हम आपको सेल के दौरान उपलब्ध ऐसे ईयरफोन्स के बारे में बताने वाले हैं जो ANC के साथ आते हैं और सेल के दौरान काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Amazon Great Freedom Festival Sale 2023: ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर इस समय ग्रेट फ़्रीडम फेस्टिवल 2023 सेल चल रही है. यह सेल मंगलवार यानी 8 अगस्त को समाप्त होगी. जानकारी के लिए बता दें पिछले हफ्ते शुरू हुई सेल में पहले ही अलग-अलग स्मार्टफोन्स, एक्सेसरीज़ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर विभिन्न छूट और डील्स पेश किए जा चुके हैं. बता दें अमेजन पर चल रही यह सेल अपने साथ एक्सचेंज ऑफर, कूपन-बेस्ड डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन अपने साथ लेकर आई है. वहीं, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहक हैं तो कार्ड के इस्तेमाल से लेन-देन करने पर अतिरिक्त बचत भी कर सकते हैं. वैसे तो इस सेल के दौरान कई तरह के प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं लेकिन आज यहां हम आपके लिए एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) तकनीक वाले हेडफोन और ईयरफोन पर दिए जा रहे बेस्ट डील्स को आपके लिए लेकर आये हैं. ऐसे में अगर आप एक प्रीमियम हेडफोन/ईयरफोन की तलाश में हैं तो हम आपको इस लिस्ट पर एक नजर डालने की सलाह देंगे. इस लिस्ट को देखने के बाद आपको अपने लिए एक सही ऑप्शन चुनने में काफी आसानी हो जाएगी. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Samsung Galaxy Buds 2 Pro

Samsung Galaxy Buds 2 Pro टीडब्ल्यूएस (TWS) ईयरबड्स फिलहाल ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर 15,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए लिस्टेड है. आप अगर चाहें तो बैंक-आधारित ऑफ़र के माध्यम से इन बड्स पर 5,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें ये इन-ईयर इयरफ़ोन हैं और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. बता दें इन बड्स में आपको IPX7 की रेटिंग दी गयी है जो इन बड्स को वाटर रेसिस्टेंट बनाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बड्स एएनसी एक्टिव होने पर पांच घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो एंड्रॉइड 12- बेस्ड वन यूआई 4.0 या हायर वर्जन्स पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज के साथ 24 बिट हाई-फाई ऑडियो को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Galaxy F34 5G: बजट क्लास में दमदार स्मार्टफोन लायी Samsung
OnePlus Nord Buds 2

वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 ट्रू वायरलेस (TWS) इयरफ़ोन भारत में 2,999.रुपये में लॉन्च किए गए हैं. चल रही सेल में इन्हें महज 2,798 रुपये में खरीदा जा सकता है. एलिजिबल कार्ड से खरीदारी पर 200 रुपये की छूट प्राप्त की जा सकती है. अगर आप इन ईयरफोन्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें ये इन-ईयर इयरफ़ोन 12.4 मिमी डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर के साथ आते हैं और धूल और पानी से बचाने के लिए इनमें IP55 की रेटिंग दी गयी हैं. वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 इयरफ़ोन 25dB तक ANC प्रदान करते हैं और इयरपीस पर अनुकूलन योग्य टच कंट्रोल की सुविधा भी देते हैं.

Boat Rockerz 450

बोट के प्रोडक्ट्स बीते कुछ समय से काफी तेजी से मार्केट में अपनी जगह बना रहे हैं. अमेजन ग्रेट फ़्रीडम फेस्टिवल 2023 में, Boat Rockerz 450 ब्लूटूथ ऑन-ईयर हेडफ़ोन को रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड किया गया है. इसकी एमआरपी 3,990 रुपये है लेकिन सेल के दौरान यह महज 1,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है. अगर आप इन हेडफोन्स को खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन पर ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदारी पर अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं. दावा किया गया है कि Boat Rockerz 450 15 घंटे तक का प्लेबैक टाइम और सॉफ्ट ईयर कुशन की सुविधा देता है. उनके पास 40 मिमी डायनेमिक ड्राइवर हैं और ब्लूटूथ के साथ-साथ ऑक्स इनपुट के माध्यम से डुअल मोड कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. वहीं, इनमें ब्लूटूथ पेयरिंग 10 मीटर के दायरे में काफी अच्छी तरह से काम करती है.

Also Read: OnePlus Ace 2 Pro इस दिन होगा लॉन्च, 50ंMP कैमरा और 24GB रैम से लोडेड, पाएं अन्य खूबियों की जानकारी
Sony WH-1000XM4

अमेजन पर चल रहे ग्रेट फ़्रीडम फेस्टिवल 2023 सेल के दौरान, आप Sony WH-1000XM4 नॉइज़ कैंसिलिंग हेडफ़ोन को 19,988 रुपये में खरीद सकते हैं. चुनिंदा प्रीपेड लेनदेन पर 1.500 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट भी दी जा रही है. अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स 300 रुपये का कैशबैक और बोनस पॉइंट का फायदा भी उठा सकते हैं. इन हेडफोन्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध हैं. Sony WH-1000XM4 हेडफोन ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और LDAC कोडेक को सपोर्ट करते हैं. इन्हें एक ही समय में दो ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें