28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus Ace 2 Pro इस दिन होगा लॉन्च, 50ंMP कैमरा और 24GB रैम से लोडेड, पाएं अन्य खूबियों की जानकारी

OnePlus आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट Ace 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. सामने आयी जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को 16 अगस्त के दिन चीन के समयानुसार दोपहर के 02:30 बजे दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date Confirmed: ब्रैंड के तौर पर हम सभी OnePlus को जानते हैं. इनके जो स्मार्टफोन्स होते हैं वे जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ ही कमाल के स्पेक्स और कैमरा क्वालिटी के लिए पसंद किये जाते हैं. OnePlus के पोर्टफोलियो में आपको बजट रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के कई स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं. हाल ही में एक खबर सामने आयी थी जिससे पता चला है कि अब कंपनी अपने प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स की रेंज में विस्तार करने की तैयारी में हैं और इसी के तहत आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट Ace 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी महीने के 16 तारिख को दुनिया के सामने पेश कर सकती है.कंपनी द्वारा वीबो पर शेयर किए गए टीजर पोस्टर की अगर माने तो इस लॉन्च इवेंट का आयोजन चीन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे) किया जाने वाला है. कंपनी ने जो पोस्टर जारी किया है उससे कई चीजों का खुलासा हुआ है. पोस्टर से पता चलता हैं कि OnePlus Ace 2 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें OnePlus ने इस स्मार्टफोन के कई स्पेक्स का भी खुलासा कर दिया है. वहीं, ब्रैंड ने अपने ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से Ace 2 Pro के लिए प्री-रिजर्वेशन भी एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है.

OnePlus Ace 2 Pro कब होगा लॉन्च?

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 16 अगस्त के दिन लॉन्च कर सकती है. सामने आयी जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा वीबो पर शेयर किये गए टीजर पोस्टर के अनुसार इस लॉन्च इवेंट का आयोजन चीन में किया जाएगा. बता दें चीनी समयानुसार इस इवेंट का आयोजन दोपहर के 2.30 बजे से किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें OnePlus द्वारा अपलोड किये गए पोस्टर से इस बात का भी पता चला है कि, इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाने वाला है और केवल यहीं नहीं, इसमें आपको 24GB तक रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट भी दिया जाने वाला है. इन स्पेक्स की पुष्टि कंपनी ने कर दी है. ऐसे में अगर आप आने वाले समय में इस स्मार्टफोन की खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके बाकी सभी अन्य स्पेक्स के बारे में विस्तार से जरूर जान लें.

Also Read: iQOO Z7 Pro 5G की पहली झलक आयी सामने, जल्द होगा भारत में लॉन्च, पाएं स्पेस्फीफिकेशन्स की जानकारी
OnePlus Ace 2 Pro Specifications

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपके लिए इसे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता होना बेहद जरूरी है. OnePlus Ace 2 Pro के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यह डिस्प्ले 120Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा और इसके साथ ही इस डिस्प्ले को 1.5K स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ पेश किया जाने वाला है. बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. OnePlus Ace 2 Pro के कैमरा सेटअप पर अगर नजर डालें तो इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 32MP का शूटर दिया जा सकता है.

OnePlus Ace 2 Pro Battery and Features

OnePlus Ace 2 Pro में कंपनी एक बड़ी 5500mAh की बैटरी दे सकती है. वहीं, खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन 150W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ कंपनी इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अलर्ट स्लाइडर का सपोर्ट भी दे सकती है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस में पेश किया है इनमें टील और ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें कंपनी ने एयरोस्पेस-ग्रेड थ्री-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है. वहीं इसके कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें