नयी दिल्ली : आसुस, इनफोकस, शाओमी, मोटोरोला, जेडटीई और हुआयी जैसे स्मार्टफोन ब्रांड जीएसटी के कारण फिजिकल स्टोर्स के माध्यम से स्मार्ट फोन बेचने की तैयारी में हैं. जीएसटी लागू होने पर स्मार्टफोन की कीमत ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों में कमोबेश एक जैसी हो जायेगी.
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इन ब्रांडों ने डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूशन, बिग फॉर्मेट रिटेल के साथ पार्टनरशिप, ऑफलाइन के लिए अलग मॉडल, अपने स्टोर्स खोलने, मार्केटिंग खर्च बढ़ाने जैसी रणनीति बनायी है. यह जानकारी इंडस्ट्री के तीन सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने दी है. सरकार की योजना जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने की है.
सेलफोन रिटेल चेन हॉटस्पॉट के डायरेक्टर शुभाशीष मोहंती के मुताबिक ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांडों के बीच ऑफलाइन रिटेल में एक्सपेंशन की दिलचस्पी देखी जा रही है. शाओमी और हुआयी जैसे ब्रांडों ने इस पर काम तेज कर दिया है. दूसरे ब्रांड ऐसा करने की योजना बना रहे हैं.