गैजेट डेस्क
बेहतर सेल्फी लेने की चाहत किसे नहीं होती. आमतौर पर लोग अच्छे सेल्फी के लिए महंगे स्मार्टफोन खरीदते हैं, लेकिन सिर्फ महंगे स्मार्टफोन से ही बेहतर सेल्फी की गारंटी नहीं मिल सकती. दरअसल अच्छी सेल्फी लेना भी एक आर्ट है. अगर आप कुछ बातों पर ध्यान देंगे तो आपकी तसवीर अच्छी आ सकती है.
सेल्फी लेने के पहले खुद को तैयार करें
सेल्फी खीचवानें का मूड हो तो एक बार आप खुद को तैयार कर लें. आपका फेस एक्सप्रेसन अच्छा होना चाहिए. उदास चेहरा वाला सेल्फी अच्छा नहीं होता है.
लाइटिंग
सेल्फी के लिए अच्छी लाइटिंग की जरूरत होती है. इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे पर सही से लाइट पड़ रहा है कि नहीं. ज्यादा लाइट से फोटो बर्न कर सकता है वहीं कम लाइट में तसवीर अंधेरा हो सकता है.
बैकग्राउंड चैक
बेहतर सेल्फी के लिए अच्छे बैकग्राउंड का होना जरुरी है.अच्छा बैकग्राउंड न सिर्फ आपकी तसवीर को खूबसूरत बनाता है बल्कि चेहरे की थोडी- बहुत कमियां भी ढक सकती है.
आत्मविश्वास
सेल्फी लेते वक्त चेहरे से आत्मविश्वास झलकना चाहिए. आत्मविश्वास से परिपूर्ण चेहरा आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है. किसी भी तरह का भय या घबराहट आपके चेहरे की नेचुरल ब्यूटी को खत्म कर सकता है.
कैमरा की ओर देखें
बेहतर सेल्फी के लिए स्क्रीन की बजाए कैमरा की ओर देखे. ऐसा करने से सेल्फी अच्छी आयेगी. आपकी सेल्फी देखने वाले लोगों को ऐसा अहसास होगा कि आप उन्हें देख रहे हैं.
