जानिए ,वो 4 स्मार्टफोन जिन्होंने बाजार में बने रहने के लिए घटाई कीमत
नयी दिल्ली : दुनियाभर के स्मार्टफोन कंपनी की निगाह भारत पर है. इन दिनों भारतीय बाजार में पैठ बनाने वाले के लिए स्मार्टफोन कंपनियों के बीच कीमत घटाने की प्रतिस्पर्धा जारी है. कई बड़ी कंपनियों ने हाल ही में स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की. एप्पल के आईफोन व सैमसंग गैलेक्सी की […]
नयी दिल्ली : दुनियाभर के स्मार्टफोन कंपनी की निगाह भारत पर है. इन दिनों भारतीय बाजार में पैठ बनाने वाले के लिए स्मार्टफोन कंपनियों के बीच कीमत घटाने की प्रतिस्पर्धा जारी है. कई बड़ी कंपनियों ने हाल ही में स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की. एप्पल के आईफोन व सैमसंग गैलेक्सी की गिनती भारत में पिछले साल के सबसे चर्चित स्मार्टफोन में की जाती है.
मोटो जी थर्ड जेन: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने आज अपनी थर्ड जेनरेशन के हैंडसेट मोटो जी का दाम 16.6 प्रतिशत घटाकर 9,999 रुपये करने की घोषणा की.मोटोरोला ने मोटो जी टर्बो संस्करण का दाम भी 14 प्रतिशत घटाकर 12,499 रुपये कर दिया है
एप्पल आइफोन : एप्पल आइफोन ने भी अपने कीमतों में भारी गिरावट की है. पिछले चार महीनों में आइफोन 5s की कीमतों में चौथी बार गिरावट की गयी है. इससे पहले सितंबर में आइफोन की कीमतों में कटौती की गयी थी. एप्पल आइफोन 5S की कीमत 24,199 है. वहीं 6s की कीमत 52,999 है.
गूगल नेक्सस 6 : कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत 43,999 रुपये से घटाकर 29,999 रुपये कर दिया है.एंड्रॉयड के नये ओएस 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले नेक्सस6 स्मार्टफोन में 5.96 इंच का डिस्पले लगा है. फोन का रीयर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है.
सैमसंग गैलेक्सी S6 :सैमसंग गैलेक्सी की कीमतें घटाकर 36,900 कर दिया गया.वहीं गैलेक्सी S6 Edge की कीमत 58,900 से घटाकर 40,000 कर दी गयी है.इन दो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.