13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5G स्पेस में नयी खोज के लिए LTI, IIT मद्रास के बीच साझेदारी, पढ़ें खास बातें

देशभर में 5जी नेटवर्क को लेकर ढेर सारे काम हो रहे हैं. इसी बीच लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक ने 5जी के क्षेत्र में मिलकर अनुसंधान के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास के साथ भागीदारी की है.

5G In India: भारत में 5G नेटवर्क को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है और अब 2022 में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. पिछले दिनों डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान किया कि भारत के 13 शहरों में शुरुआती स्तर पर 5जी सर्विस जल्द ही दी जाएगी और बाकी शहरों में भी जल्द ही सर्विस शुरू होगी. देशभर में 5जी नेटवर्क को लेकर ढेर सारे काम हो रहे हैं.

5G पर LTI-IIT Madras के बीच पार्टनरशिप

इसी बीच लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक (एलटीआई) ने 5जी के क्षेत्र में मिलकर अनुसंधान के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-मद्रास) के साथ भागीदारी की है. कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि इस सहयोग के जरिये एलटीआई और आईआईटी-मद्रास का उद्देश्य 5जी के उभरते क्षेत्र में नवोन्मेष करना और 5जी के ढांचे का अनुमोदन करना है.

Also Read: Budget 5G स्मार्टफोन की तलाश है, तो ये हैं सबसे सस्ते ऑप्शंस, जानिए कीमत और फीचर्स
5जी नेटवर्क के विकास के लिए अनुसंधान

इस भागीदारी के तहत एलटीआई और आईआईटी-मद्रास ग्रामीण भारत में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए किफायती, कम-फ्रीक्वेंसी वाले 5जी नेटवर्क के विकास के लिए अनुसंधान को बढ़ावा देंगी. एलटीआई के मुख्य परिचालन अधिकारी एवं कार्यकारी बोर्ड सदस्य नचिकेत देशपांडे ने कहा कि 5जी के जरिये अगले स्तर का नवाचार तथा स्मार्ट समाज का निर्माण होना तय है लेकिन यह अहम है कि ये लाभ देश के हर हिस्से तक पहुंचे.

5जी की टेस्टबेड परियोजना

आईआईटी-मद्रास के डीन (एलुमनी और कॉरपोरेट रिलेशंस) प्रोफेसर महेश पंचागनुला ने कहा कि संस्थान में 5जी की ‘टेस्टबेड’ परियोजना भारतीय स्टार्टअप और उद्योग को 5जी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: JIO के बाद Google ने अब कर ली Airtel के साथ भी Deal, सस्ते स्मार्टफोन और 5G पर है साझेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें