14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटेल ने लॉन्‍च किया पहला स्‍मार्ट ब्रेसलेट

माइक्रोप्रोसेसर बनाने वाली कंपनी इंटेल ने एक वियरेबल डिवाइस स्‍मार्टब्रेसलेट लॉन्‍च किया है. कंपनी ने इस वियरेबल डिवाइस को ब्‍यूटी के साथ ब्रेन का नाम देकर पेश किया है. कंपनी के अनुसार यह डिवाइस सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक,गूगल और येल्‍प से एटी एंड टी डेटा प्‍लान के द्वारा कनेक्‍ट हो सकेगा. माई इंटेलिजेंस कम्‍यूनिकेसन एक्‍सेसरीज […]

माइक्रोप्रोसेसर बनाने वाली कंपनी इंटेल ने एक वियरेबल डिवाइस स्‍मार्टब्रेसलेट लॉन्‍च किया है. कंपनी ने इस वियरेबल डिवाइस को ब्‍यूटी के साथ ब्रेन का नाम देकर पेश किया है. कंपनी के अनुसार यह डिवाइस सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक,गूगल और येल्‍प से एटी एंड टी डेटा प्‍लान के द्वारा कनेक्‍ट हो सकेगा.

माई इंटेलिजेंस कम्‍यूनिकेसन एक्‍सेसरीज (माइका) नाम के इस ब्रेसलेट को खास करके फैशन कान्‍स्‍यिस महिलाओं के लिए बनाया गया है. इंटेल माइका की कीमत 495 डॉलर तय की गयी है. इस ब्रेसलेट के फीचरों की बात करें तो यह 1.6 इंच के ओलेड स्‍क्रीन के साथ है. यह एटी एंड टी सिमकार्ड के साथ है.

इसके साथ ही इस डिवाइस को फोन के मैसेज चेक करने में, वाईब्रेसन के साथ नोटिफिकेसन एलर्ट और कैलेंडर के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है. इस डिवाइस को सामूहिकरूप से कंप्‍यूटिंग जाइंट इंटेल और न्‍यूयॉर्क की फैशन रिटेलर कंपनी ओपनिंग सेरेमनी ने तैयार किया है. यह इंटेल के द्वारा लॉन्‍च किया गया पहला वियरेबल डिवाइस है, जिसमें फैशन को इतनी तवज्‍जो दी गयी है.

ब्रेसलेट को सांप की बॉडी की तरह डिजाइन किया गया है. इंटेल के इस वियरेबल डिवाइस में कुछ सेमी-प्रीसियस पत्‍थरों और मोतियों का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा यह डिवाइस इनबिल्‍ट सिमकार्ड, 3जी रेडियो और जीपरएस चिप के साथ लैस कि‍या गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें