20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्‍द ही पेश होगा OnePlus 64 जीबी स्‍मार्टफोन

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी वनप्‍लस जल्‍द ही अपना फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन भारत में लांच करने वाली है. हलांकि यह फोन अभी रिटेल स्‍टोर पर बिक्री के लिए नहीं उतारा जाएगा बल्कि इसे बेचने का अनोखा तरीका कंपनी ने निकाला है. वनप्‍लस इसे ‘इन्‍वाइट ओनली मॉडल’नाम के एक प्‍लान के तहत बेचने वाली है. एक रिपोर्ट के अनुसार […]

चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी वनप्‍लस जल्‍द ही अपना फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन भारत में लांच करने वाली है. हलांकि यह फोन अभी रिटेल स्‍टोर पर बिक्री के लिए नहीं उतारा जाएगा बल्कि इसे बेचने का अनोखा तरीका कंपनी ने निकाला है. वनप्‍लस इसे ‘इन्‍वाइट ओनली मॉडल’नाम के एक प्‍लान के तहत बेचने वाली है.

एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को वनपल्‍स के निदेशक कार्ल पे ने बताया कि कंपनी इस डिवाइस को भारत में 25,000 से कम के प्राइस टैग के साथ बेचेगी. यह स्‍मार्टफोन दो तरह के स्‍टोरेज वेरिएंट 16जीबी और 64 जीबी स्टोरेज कैपिसीटी वाले वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध है. जानकारी के अनुसार 16 जीबीवाले वेरिएंट की कीमत 299 डॉलर ( 18,300रुपये) तय की गयी है. जबकि 64 जीबी वाले स्‍टोरेज कैपीसीटी के वनपल्‍स स्‍मार्टफोन की कीमत 349 डॉलर (21,350 रुपये) रखी गयी है.
कंपनी इस स्‍मार्टफोन के साथ जेबीएल ई1 प्‍लस ईयरफोन भी देने का ऑफर दे रही है. यह ईयरफोन कंपनी 24.99 डॉलर (1,539 रुपये ) के डिस्‍काउंट प्राइस के साथ देगी इसकी कीमत 39.99 डॉलर है. ग वनपल्‍स कंपनी इसे अनोखे रूप में भारत मेंलांच करेगी. ‘इंनवाइट ओनली मॉडल’ नाम की इस स्‍कीम में उपभोक्ताओं को कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर इस डिवाइस के लिए इंटेरेस्‍ट दिखाना होगा.
कंपनी ने इससे पहले 27 अक्‍टूबर को इस डिवाइस के लिए एक घंटे का लिए प्री-आर्डर बुकिंग शुरु किया था. लेकिन कुछ तकनीकि खराबी होने के कारण कंपनी फिर से 17 नवंबर को दोपहर तीन बजे से हैंडसेट की प्री-बुकिंग करेगी. यूजरों को हैंडसेट के प्री-आर्डर के लिए कंपनी के प्री-आर्डर वेबसाइट पर पहले वनप्‍लस एकाउंट बनाना होगा तभी वे वन स्‍मार्टफोन की ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे.
5.5 इंच कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास डिस्‍पले वाले इस स्‍मार्टफोन में 13मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा लगा है. इसके अलावा इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल के साथ है. यह स्‍मार्टफोन क्‍वालकॉम 801 स्‍नैपड्रैगन पर काम करता है.एंड्रायड 4.4 किटकैट प्‍लैटफॉर्म पर चलने वाला यह फोन में 3 जीबी के रैम के साथ उपलब्‍ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें