नयी दिल्ली : ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC तमाम अटकलों के बावजूद 2015 के पहले माह में अपनी बेहतरीन उत्पाद स्मार्टवॉच को लांच करने की तैयारी में है. दावा किया जा रहा है कि कंपनी का स्मार्टवॉच बाजार की भीड़ से दूर होगा और ग्राहकों को अपने विशेष गुणों से आकर्षित करेगा. पूर्व में अटकलें लगायी जा रही थी कि कंपनी ने स्मार्टवॉच के निर्माण का कार्य बंद कर दिया है और अभी वह बाजारों में इस प्रकार के किसी भी उत्पाद को नहीं उतारेगी.
HTC के इस उत्पाद से जुड़े सुत्रों ने बताया कि इस उत्पाद की सहायता से कंपनी ग्राहकों का अपने ओर झुकाव बढाने की योजना है. इस स्मार्टवाच में मौजूद सुवधिाओं से यह संभव भी हो सकता है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि HTC की ओर से 8 अक्टूबर में न्यूयार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. लेकिन इस कार्यक्रम में स्मार्टवॉच के बारे में कोई चर्चा नहीं होगी.मौजूदा समय में सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स स्मार्टवॉच के निर्माण में सबसे अग्रणी कंपनी है.
सैमसंग स्मार्टवॉच की श्रेणी में पहले ही छह मॉडल बाजार में उतार चुका है. इसके साथ ही एप्पल की स्मार्टवॉच बाजार में आ चुकी है और अगले साल के पहले माह में बाजार में धूम मचाने की तैयारी में है. एलजी और मोटोरोला कंपनियों के भी अपने स्मार्टवॉच बाजार में हैं, लेकिन ये ग्राहकों को लुभाने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाये हैं. तकनीकी कंपनियों की ओर से जोर लगाने के बावजूद भी Wearables की बिक्री को कमजोर माना जा रहा है.
Kantar Worldpanel Comtech के सर्वे के अनुसार अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया में 1 प्रतिशत से भी कम या मात्र 0.8 प्रतिशत लोगों के पास ही अपना स्मार्टवॉच है. इसमें से ज्यादातर ग्राहकों के पास कम कीमत होने की वजह से सोनी और सैमसंग के स्मार्टवॉच हैं.