17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर क्यूं है लोगों को बेसब्री से आईफोन 6 का इंतजार

नयी दिल्लीः गैजेट्स के दिवाने बेसब्री से आईफोन 6 का इंतजार कर रहे हैं. फोन के लांच होने का इंतजार कई खरीदार कर रहे हैं. इस फोन में कई ऐसी सुविधाएं है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. चलिये आईफोन 6 की उन खुबियों पर नजर डालते हैं लोग जिसके दिवाने है. […]

नयी दिल्लीः गैजेट्स के दिवाने बेसब्री से आईफोन 6 का इंतजार कर रहे हैं. फोन के लांच होने का इंतजार कई खरीदार कर रहे हैं. इस फोन में कई ऐसी सुविधाएं है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. चलिये आईफोन 6 की उन खुबियों पर नजर डालते हैं लोग जिसके दिवाने है.

नया आईओएस
इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8 है इसमें 64 बिट एप्पल ए8 प्रोसेसर एक और अन्य प्रोसेसर, 1 से 2 जीबी की रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी भी 16 से लेकर 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है.
दो स्क्रीन साइज में होगी लांच
आईफोन अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे दो स्क्रीन में लांच कर रही है. इसे 4.4 और 5.5 इंज के दो स्क्रीन साइट में लांच किया जा रहा है. कंपनी की योजना स्मार्टफोन के बड़े और छोटे सभी फोन को टक्कर देने की है. इसिलए कंपनी दोनों साइज के फोन बाजार पर अपनी धाक जमाना चाहती है. दोनों की मॉडल्स में ज्यादा डयूरेबल और स्क्रेच-रेसिस्टेंअ सेफियर ग्लास वाला डिस्पले दिया जा रहा है जो टूटेगा ही नहीं.
सेंसेर
आईफोन 5 में एप्पल ने फिगरप्रिंट सेंसेर का एक नये नाम से पेश किया जिसे टचआईडी सेंसर का नाम दिया गया. यह सुविधा आई 5 में भी थी लेकिन आई 6 में इसे और बेहतर ढंग से पेश किया गया है. इसमें यूजर्स कई काम एक साथ कर सकता है.
शानदार कैमरा
एप्पल के नये फोन में बेहद शानदार कैमरा दिया गया है. यह 13 अथवा 16 मेगापिक्सल में होगा. एप्पल के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है कि किसी फोन में आठ मेगापिक्सल से ज्यादा का कैमरा दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन के कैमरे की खासियत को जो और बेहतरीन बनाता है वह है इसमें बढिया क्वालिटी के फोटोज लेने के लिए इंटिग्रेटेड ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. वहीं इसमें ट्रू टोन एलईडी फ्लैश का सबसे बढिया वाला वर्जन और शानदार सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है. एप्पल अब अपनी उन कमजोरियों पर विशेष ध्यान दे रहा है जिससे ग्राहकों की पसंद का पूरा ध्यान रखा जा सके.
आर्कषक डिजाइन
आईफोन अपनी फिक्स इमेज और डिजाइन के लिए जाना जाता है. लेकिन आईफोन 6 के लांच के बाद एप्पल अपनी ईमेज में शानदार बदलाव जा रहा है. आईफोन 4 से लेकर आईफोन 5, एस और सी को एक जैसे ही डिजायन में पेश किया था. लेकिन आईफोन 6 का नया डिजाइन आपको अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगा.
बेहतर वायरलेस क्नेक्टिविटी
आईफोन 6 की सबसे शानदार सुविधा वायरले क्नेक्टिविटी की है. इसमें एनएफसी का नया वर्जन है जो इसे और बेहतरीन क्नेक्टिविटी देता है. इसके अलावा वाई -फाई 802.11एसी स्टेंडर्ड की है जो तेजी से डाटा ट्रांसफर और रिसीव करती है और ज्यादा बड़ा एरिया कवर करती है. इस फोन में एप्पल की कई सारी डिवाइसेज को एक ही बार में कनेक्ट दिया जा सकता है. एप्पल आई 6 सभी मामलो में एक बेहद शानदार फोन है जो बाजार में एक नयी दौड़ को शुरु कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें