27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपल का नया ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर आइओएस-8 लॉन्‍च

नयी दिल्‍ली : एपल ने सोमवार को नया ऑपरेटिंग सॉफ्वेयर आइओएस -8 लॉन्‍च किया. टिम कुक ने नये ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर आइओएस-8 की घोषणा की. टिम कुक के सीईओ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्रेग फैड्रिग ने सॉफ्टवेयर को लॉन्‍च करते हुए कहा, यह आइओएस काम करने में काफी मददगार होगा. नये ऑपरेटिंग सॉफ्टेवेयर में कॉल […]

नयी दिल्‍ली : एपल ने सोमवार को नया ऑपरेटिंग सॉफ्वेयर आइओएस -8 लॉन्‍च किया. टिम कुक ने नये ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर आइओएस-8 की घोषणा की. टिम कुक के सीईओ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्रेग फैड्रिग ने सॉफ्टवेयर को लॉन्‍च करते हुए कहा, यह आइओएस काम करने में काफी मददगार होगा. नये ऑपरेटिंग सॉफ्टेवेयर में कॉल के लिए वाई-फाई की सुविधा उपलब्‍ध होगी. जिसमें कॉल सिग्‍नल नहीं होने पर भी कॉल की सुविधा होगी.

– आइओएस में कुछ महत्‍वपूर्ण फीचर्स हैं

* सफारी डेक्‍सटॉप

आइओएस 8 में, ब्राउजर के बजाय मोबाइल संस्‍करण की वेबसाइट को देखने के लिए एक विकल्‍प होगा. यह विकल्‍प गूगल क्रोम वेब ब्राउजर के आइओएस संस्‍करण में पहले से ही उपलब्‍ध है.

* वाई-फॉई कॉल

टी मोबाइल ने वाई-फाई पर कॉल करने की क्षमता की पुष्टि की है. कॉल सिग्‍नल नहीं मिलने पर भी इस ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर में काम किया जा सकता है.

* फोटो एप्‍स

नये ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर में फोटो के लिए जिस तरह से एक आइपेड में सुविधा होती है, उसी तरह से इसमें भी सुविधा दी गयी है. जैसे कॉपी, सलाइड शॉ आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें