23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy J&A सिरीज के चार स्मार्टफोन्स भारत में लांच; जानें कीमत, खूबियां और Offers

सैमसंग ने भारत में इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ अपने 4 स्मार्टफोन पेश किये हैं. इनमें जे सीरीज के दो स्मार्टफोन- सैमसंग गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी जे8 और ए सीरीज के दो हैंडसेट- फोन ए6 और ए6 प्लस शामिल हैं. मिड रेंज के इन स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात यह है कि सैमसंग ने पहली बार इनमें […]

सैमसंग ने भारत में इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ अपने 4 स्मार्टफोन पेश किये हैं. इनमें जे सीरीज के दो स्मार्टफोन- सैमसंग गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी जे8 और ए सीरीज के दो हैंडसेट- फोन ए6 और ए6 प्लस शामिल हैं.

मिड रेंज के इन स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात यह है कि सैमसंग ने पहली बार इनमें इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ही इन चारों फोन में चैट ओवर वीडियो फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप वीडियो देखने के साथ-साथ चैटिंग भी कर सकेंगे.

इसके अलावा, सैमसंग का दावा है कि ये चारों स्मार्टफोन मेड इन इंडिया हैं.ऑफर्स की बात करें, तो सैमसंग के इन नये हैंडसेट्स की खरीदी पर पेटीएम मॉलऔर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड कीओर से आकर्षक कैशबैक मिलेगा.

आइए एक-एक कर जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में-

Samsung Galaxy J6

  • डिस्प्ले – 5.60 इंच
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18.5:9
  • रैम – 3/4GB
  • स्टोरेज – 32/64GB
  • प्रोसेसर – 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0
  • रिजॉल्यूशन – 720×1480 पिक्सल
  • फ्रंट कैमरा – 8MP
  • रियर कैमरा – 13MP
  • बैटरी – 3000mAh
  • कीमत – 13,990 रुपये से शुरू

Samsung Galaxy J8

  • डिस्प्ले – 6.00 इंच
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18.5:9
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • प्रोसेसर – ऑक्टा-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0
  • फ्रंट कैमरा – 16MP
  • रियर कैमरा – 16MP
  • रैम – 4GB
  • स्टोरेज – 64GB
  • बैटरी क्षमता – 3500mAh
  • कीमत 18,990 रुपये

Samsung Galaxy A6+

  • डिस्प्ले – 6 इंच फुल एचडी+
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18.5:9
  • रिजॉल्यूशन – 1080×2220 पिक्सल
  • प्रोसेसर – क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0
  • रियर कैमरा – 16+5MP
  • फ्रंट कैमरा – 24MP
  • रैम- 4GB
  • स्टोरेज – 64GB
  • बैटरी क्षमता – 3500mAh
  • कीमत – 25,990 रुपये

Samsung Galaxy A6

  • डिस्प्ले – 5.6 इंच एचडी
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18.5:9
  • रिजॉल्यूशन – 720×1480 पिक्सल
  • प्रोसेसर – 1.6 गीगाहर्ट्ज एक्सीनॉस 7 सीरीज
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.0
  • रियर कैमरा – 16MP
  • फ्रंट कैमरा – 16MP
  • रैम – 4GB
  • स्टोरेज – 32/64GB
  • बैटरी क्षमता – 3000mAh
  • कीमत – 21,990 रुपये से शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें