17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के कार बाजारों में जल्द ही दस्तक देंगी आठ ये नये मॉडल की कारें…

नयी दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही भारत के कार बाजारों में जल्द ही कम से कम आठ कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से नये मॉडल की कारें पेश की जा सकेंगी. हालांकि, भारत के कार बाजारों में इस साल मारूति इग्निस, टाटा हैक्सा, नई होंडा सिटी, फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया और नयी हुंडई […]

नयी दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही भारत के कार बाजारों में जल्द ही कम से कम आठ कार बनाने वाली कंपनियों की ओर से नये मॉडल की कारें पेश की जा सकेंगी. हालांकि, भारत के कार बाजारों में इस साल मारूति इग्निस, टाटा हैक्सा, नई होंडा सिटी, फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया और नयी हुंडई वरना समेत कई कारें लॉन्च गयी हैं. अब चूंकि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, इसलिए भारतीय ऑटो सेक्टर में जल्द लॉन्च होने वाली कारों की चर्चाएं तेज हो गयी हैं. यहां हम लाये हैं, उन आठ कारों की जानकारी, जिन्हें दीपावली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में…

इसे भी पढ़ें: टॉप की 10 ऐसी कारें, जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज…

भारत के कार बाजार में इस साल काफी नये लॉन्च देखने को मिले. इस साल यहां मारुति इग्निस, टाटा हैक्सा, नयी होंडा सिटी, फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया और नयी हुंडई वरना समेत कई कारें लॉन्च हुई. अब त्योहारी सीज़न शुरू होने वाला है. ऐसे में, भारतीय ऑटो सेक्टर में जल्द लॉन्च होने वाली कारों की चर्चाएं तेज हो गयी हैं. यहां हम लाए हैं उन आठ कारों की जानकारी, जिन्हें दीपावली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में…

टाटा नेक्सन

संभावित कीमत: 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये

संभावित लॉन्चिंग: सितंबर 2017

खासियत: नेक्सन, टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी बुकिंग शुरू हुए काफी दिन हो गये हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि नेक्सन को सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन आयेगा, जबकि डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा. इस में स्पोर्ट, सिटी और ईको तीन ड्राइविंग मोड मिलेंगे.
टाटा नेक्सन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, स्मार्ट-की और पुश-बटन स्टार्ट मिलेगा. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 209 एमएम होगा, इस मामले में यह सेगमेंट में सबसे आगे होगी. इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, होंडा डब्ल्यूआर-वी और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा.

फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट

संभावित कीमत: 7 लाख रूपए से 11 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: सितंबर 2017

खासियत: फोर्ड इन दिनों ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है. फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट के डिजायन और फीचर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस में एंडेवर से मिलती-जुलती ग्रिल, नया बंपर, नए फॉग लैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स आयेंगे. केबिन में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील, स्विचगियर और 8 या 6.5 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले आयेगी. फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. संभावना है कि पेट्रोल वेरिएंट में पहले से ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. डीजल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन आ सकता है. इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा.

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस

संभावित कीमत: 22 लाख रूपए से 24 लाख रूपए

लॉन्चिंग: 1 सितंबर 2017

खासियत: यह स्कोडा ऑक्टाविया का ही पावरफुल अवतार है. भारत आने वाली ऑक्टाविया आरएस में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 230 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. स्कोडा ऑक्टाविया आरएस के डिजायन और फीचर में कुछ बदलाव हुए हैं, जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं. ऑक्टाविया आरएस में नये बंपर (फ्रंट और रियर), बड़े व्हील और नए कलर का विकल्प शामिल किया गया है. केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, स्पोर्टी अहसास लाने के लिए इस में अलकंतारा और लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग दी गयी है. इस में फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील समेत और भी कई नये फीचर दिये गये हैं.

ऑडी क्यू7 क्वाट्रो 40टीएफएसआई

संभावित कीमत: 75 लाख रूपए से 80 लाख रूपए

लॉन्चिंग: 1 सितंबर 2017

खासियत: ऑडी इंडिया ने कुछ समय पहले अपनी सभी कारों के पेट्रोल वेरिएंट उतारने की जानकारी दी थी, अब इसी रणनीति के तहत कंपनी यहां एक सितंबर को क्यू7 का पेट्रोल वेरिएंट 40टीएफएसआई उतारेगी. इस में 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन मिलेगा, जो 255 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलएस और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा.

रेनो कैप्चर

संभावित कीमत: 13 लाख रूपए से 16 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: सितंबर/अक्टूबर 2017

खासियत: रेनो ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक कैप्चर एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी. कयास लगाये जा रहे हैं कि रेनो कैप्चर को आने वाले दो महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. रेनो कारों की रेंज में इसे डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जायेगा. इसकी कीमत 13 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. रेनो कैप्चर के इंजन से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में डस्टर वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिये जा सकते हैं. इसका मुकाबला मारुति-सुज़ुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से होगा.

स्कोडा कोडिएक

संभावित कीमत: 25 लाख रूपए से 30 लाख रूपए

लॉन्चिंग: सितंबर/अक्टूबर 2017

खासियत: लिस्ट में यह स्कोडा की दूसरी प्रीमियम एसयूवी है, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे अप्रैल 2017 से जल्द आ रही है, टैगलाइन के साथ लिस्ट किया गया है. भारत में इसे चौथी तिमाही में उतारा जायेगा. स्कोडा कोडिएक 7-सीटर एसयूवी होगी, इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा. इसकी पावर 180 पीएस होगी. डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दिया जा सकता है. इसकी पावर 150 पीएस होगी. दोनों इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते हैं. इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा.

ऑडी क्यू5

संभावित कीमत: 48 लाख रूपए से 60 लाख रुपये

संभावित लॉन्चिंग: सितंबर/अक्टूबर 2017

खासियत: ऑडी इस साल दूसरी जनरेशन की क्यू5 को भारत में लॉन्च करेगी. इसे फॉक्सवेगन के एमएलबी ईवीओ प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. यह पहले के मुकाबले करीब 90 किलोग्राम तक कम वजनी है. नयी क्यू5 में 8.3 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, एमएमआई इंटरफेस, बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम और 12.3 इंच वर्चुअल कॉकपिट मिलेगा. नयी क्यू5 में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. डीजल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 252 पीएस की पावर देगा. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन आयेगा, जो 190 पीएस की पावर देगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे. इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा.

ऑडी ए5 कैब्रियोलेट

संभावित कीमत: 40 लाख रूपए से 45 लाख रूपए

संभावित लॉन्चिंग: सितंबर/अक्टूबर 2017

खासियत: ऑडी ए5 कैब्रियोलेट आने वाले कुछ महीनों में भारत में दस्तक देगी. कंपनी ने इस कार से जुड़ी जानकारियां अभी साझा नहीं की है. कयास लगाये जा रहे हैं कि इस में 192 पीएस की पावर देने वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिये जा सकते हैं. इसका मुकाबला मर्सिडीज़ सी300 कैब्रियोलेट से होगा. जानकारी मिली है कि इसे दीपावली पर लॉन्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें