21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरा में एनएच जाम, लाठीचार्ज, कई जगहों पर सदभाव बिगाड़ने की साजिश नाकाम

सकरा : गुरुवार की शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को सुजावलपुर चौक और सुजावलपुर मछही सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. रात आठ बजे के करीब एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार और डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय समेत कई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन दिया. उसके […]

सकरा : गुरुवार की शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को सुजावलपुर चौक और सुजावलपुर मछही सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. रात आठ बजे के करीब एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार और डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय समेत कई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन दिया. उसके बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया.
लेकिन थोड़ी ही देर में फिर से लोगों ने जाम कर दिया. उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को एनएच से खदेड़ दिया. मौके पर मुशहरी थाना, मनियारी थाना, पिअर थाना, बरियारपुर ओपी के जवान समेत महिला पुलिस के पहुंचने पर लाठीचार्ज कर जाम हटा दिया गया. लोगों का आरोप था कि धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक वस्तु रख दिया गया है, जबकि शुक्रवार को यहां आयोजन है.
पुलिस ने दो दिनों में दोषियों को पहचान कर गिरफ्तारी का आश्वसन देकर मामला शांत कराया था. अयोध्या प्रसाद, मुखिया पति धर्मेन्द्र कुमार, सरपंच पति अजय कुमार, पंसस विजय कुमार, अमरदीप, काली प्रसाद, रामबाबू साह, मनोज पासवान आदि ने लोगों को समझाया. सूचना मिलने पर सीओ पंकज कुमार, दारोगा के के शर्मा, जमादार निरंजन कुमार, एसके सिन्हा पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं.
बाजपट्टी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश : बाजपट्टी. मधुबन गोट गांव में बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. इसको लेकर दो गुट के लोग आमने-सामने आ गये. दो गुट के बीच उपद्रव की स्थिति बन गयी. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर समय रहते विवाद का पटाक्षेप किया. एसडीपीओ ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है तथा सामान्य है.
विवाद में एक पक्ष ने तीन घंटे जाम की सड़क
हथौड़ी. थाना क्षेत्र के बेरई चौक पर दो पक्षों के आपसी विवाद में एक पक्ष ने बेरई चौक पर टायर जला कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर हथौड़ी पुलिस, कटरा पुलिस, बोचहां पुलिस, कटरा बीडीओ बोचहां, बीडीओ, सीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. काफी मशक्कत के बाद जिला पार्षद मो. लालबाबू, रामलला यादव, मंटून सिंह, विपिन सिंह, तपेश्वर सहनी, हिरा ठाकुर आदि के प्रयास के बाद सड़क जाम हटाया गया.हथौड़ी थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें