Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक के फैंस के लिए अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. साल 2025 का लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग चोलिया के रस्सी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. 15 दिसंबर को T-Series के बैनर तले आए इस गाने में आकांक्षा पुरी नजर आ रही हैं. ये एक डांस और रोमांस से भरपूर आइटम सॉन्ग है, जिसे लोग बार-बार देख और सुन रहे हैं.
एक सप्ताह के भीतर 5 मिलियन से अधिक व्यूज
गाने को खुद अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल लिखे हैं छोटन मनीष ने, जबकि म्यूजिक रौशन सिंह का है. वीडियो को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है और कोरियोग्राफी अमित स्याल ने की है. रिलीज के कुछ ही समय में इस गाने के ऑफिशियल वीडियो ने यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज (खबर लिखे जाने तक) बटोर लिए हैं.
रिलीज के कुछ दिनों में ही ट्रेंडिंग लिस्ट में पहुंचा
अगर गाने की थीम की बात करें तो ये चोलिया की रस्सी के इर्द-गिर्द घूमती एक मजेदार और रोमांटिक कहानी दिखाता है. गाने में राजा जी से जुड़े डायलॉग्स और हुक लाइन लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. यही वजह है कि ये गाना रिलीज के कुछ ही दिनों में इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग लिस्ट में पहुंच गया है. इतना ही नहीं, इस गाने के स्लोअर्ड और रीमिक्स वर्जन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पार्टी हो या रील्स बनानी हों, यूजर्स इस गाने को जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं और यही इसे 2025 का भोजपुरी हिट बना रहा है.
ALSO READ: Akshay Kumar Look: लंबे बाल और बढ़ी दाढ़ी…, ‘Mr. खिलाड़ी’ का रफ-एंड-टफ लुक तेजी से वायरल

